Loading...
अभी-अभी:

अपराध की सजगता को लेकर स्थानीय पुलिस लापरवाह

image

Feb 18, 2019

विनय तिवारी- गत दिवस शाढ़ौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र के मंढीकानूनगो  गांव के आंगनवाड़ी केंद्र पर एक शराबी व्यक्ति आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र में काम करने वाली एएनएम नर्स के साथ बदतमीजी पर उतर आया। इसकी सूचना ग्रामीण लोगों ने डायल 100 पर देना चाही तो डायल 100 का नंबर नहीं लगा। इस बात को लेकर स्थानीय नागरिकों ने शाढ़ौरा नगर के मीडिया कर्मीयों को इस पूरे मामले की जानकारी दी। तब मीडिया कर्मियों ने इसकी सूचना स्थानीय शाढौरा पुलिस को दी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम के साथ बदतमीजी पर उतरा शराबी

वहीं एक वॉटसेएप ग्रुप पुलिस प्रशासन और मीडिया के ग्रुप में इसकी सूचना भी डाली गई, जिसके बावजूद भी ढाई घंटे तक थाने से पुलिस इस घटना को रोकने के लिए घटनास्थल मढ़ीकानूनगो नहीं पहुंची। जब घंटों के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम स्वयं शाढ़ौरा थाना पहुंची और उन्होंने घटना का विवरण शाढ़ौरा थाने में बताया, तब यह घटना सामने आई कि ग्राम के आंगनवाड़ी केंद्र अन्तर्गत उक्त व्यक्ति की पत्नी का प्रसव भोपाल में हुआ था। जिसकी मिलने वाली राशि की मांग  आंगनवाड़ी में एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से कर रहा था। तब एएनएम ने उक्त व्यक्ति को बताया की जब महिला का प्रसव भोपाल में हुआ है तो, आप भोपाल जाये। भोपाल में जिस हॉस्पिटल में प्रसव हुआ है उसमें अपने कागज लगाये। इस बात को लेकर शराब के नशे में चूर व्यक्ति बदतमीजी पर उतर आया। वहीं एक बड़ा हादसा हो सकता था। एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी और अपनी बात पुलिस तक पहुंचाई। अब पुलिस की लापरवाही अपराध को रोकने में सामने आई, जो पूरे शाढ़ौरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।