Loading...

Loksabha Elections 2024: MP की 6 लोकसभा सीटों के लिए तैयार बीजेपी, विजयवर्गीय बोले- छिंदवाड़ा से लड़ सकते हैं शिवराज

image

Feb 8, 2024

BHOPAL: लोकसभा और राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में MP की 6 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार किया गया और केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है. बैठक के दौरान कैलाश विजयवर्गीय(Kailash Vijayvargiya)  ने कहा कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान(Former CM Shivraj Singh Chauhan) भी छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ सकते हैं.

आपको बता दें कि MP की 5 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होने वाला है. ऐसे में बीजेपी जल्द ही राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी. माना जा रहा है कि बीजेपी राज्यसभा उम्मीदवारों के साथ-साथ MP की 6 लोकसभा सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. बीजेपी ने इन सीटों पर अपने नाम पैनल भेज दिए हैं

सूत्रों के मुताबिक, मुरैना लोकसभा सीट से सांसद नरेंद्र सिंह तोमर और पूर्व गृह मंत्री डॉ. पैनल में नरोत्तम मिश्रा, पूर्व सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया समेत ब्रजराज सिंह चौहान का नाम भेजा गया है.

जबलपुर सीट से प्रहलाद पटेल, आशीष दुबे, सुशील तिवारी समेत निवर्तमान सांसद राकेश सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नाम शामिल हैं.

सीधी सीट से रीति पाठक और पूर्व विधायक शरदेंदु तिवारी समेत कांतदेव सिंह का नाम शामिल है.

दमोह सीट से ऋषि लोधी के साथ प्रहलाद पटेल और प्रद्युम्न लोधी और जयंत मलैया का नाम शामिल है.

होशंगाबाद सीट से रामपाल सिंह, सीताशरण शर्मा, विजयपाल, नरेंद्र पटेल सिंह के नाम शामिल हैं।

कांग्रेस के कब्जे वाली सीट छिंदवाड़ा से बीजेपी जिला अध्यक्ष बंटी साहू, मोनिका शाह बट्टी और नाथन शाह का नाम शामिल है. कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी मैदान में उतारने की बात कही है.

राज्यसभा में हो सकता है इनके नाम का ऐलान

आपको बता दें कि अप्रैल में खाली हो रही मध्य प्रदेश की 5 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होने हैं. बीजेपी के धर्मेंद्र प्रधान, अजय प्रताप सिंह, एल मुरुगन, कैलाश सोनी समेत कांग्रेस के राजमणि पटेल का कार्यकाल खत्म हो रहा है. राज्यसभा में बीजेपी के कब्जे वाली 4 सीटों में से 2 पर धर्मेंद्र प्रधान और एल मुरुगन की दोबारा एंट्री हो सकती है. 2 सीटों पर जयभान सिंह पवैया, विनोद गोटिया, लाल सिंह आर्य सहित रंजना बघेल के नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गए हैं।

बैठक में मौजूद रहे ये नेता

भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, केंद्रीय संसदीय बोर्ड सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया, उपमुख्यमंत्री डॉ। प्रदेश सरकार के मंत्री राजेंद्र शुक्ल, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, राकेश सिंह, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह, सांसद गजेंद्र पटेल सहित अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई पटेल मौजूद थे। ।