Loading...
अभी-अभी:

किसान समृद्धि योजना के तहत सीएम हाउस मे विधायक दल की बैठक

image

Jun 9, 2018

किसान समृद्धि योजना को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष और विधायकों की सीएम हाउस मे अहम बैठक की जा रही है 10 जून को ब्लॉक और जिला स्तर पर 265 रुपए की प्रोत्साहन राशि का वितरण होना है  कांग्रेस अध्य्क्ष राहुल गांधी की मंदसौर सभा के बाद बेहद अहम बैठक मानी जा रही  है।

कांग्रेस बहा रही घड़याली आंसू

बैठक मे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष राकेश सिंह, मंत्री गौरीशंकर बिसेन, मंत्री गौरीशंकर शेजवार, मंत्री उमाशंकर गुप्ता, विश्वास सारंग, जय भान पवैया शामिल होगे राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कांग्रेस घड़याली आसू बहा रही है, उमाशंकर गुप्ता ने कहा है किसानो की रणनीति के लिये बैठक  नही है ये तो समान्य बैठक है वही उमाशंकर गुप्ता ने कर्ज माफी की बात पर कहा कांग्रेस ने 55 साल मे क्या किया है और अभी जहां कांग्रेस की सरकार है वहां उन्होने क्या किया है, कांग्रेस नोटंकी करना बंद करे।

कांग्रेस हवा में लठ्ठ चला रही है

फर्जी वोटर लिस्ट पर उमाशंकर ने कहा कांग्रेस हवा में लठ्ठ चला रही है कोई फर्जी लिस्ट नही है चुनाव आयोग ने भी साफ कर दिया है कही कही डबल फोटो की सूची मिली थी जिसे सुधारा जा रहा है अगर कांग्रेस के पास कुछ है तो सबूत लाये हवा मे लठ चलाने से कुछ नही होता है साथ ही किसान आंदोलन में गुप्ता ने कहा किसान नही कांग्रेस कर रही है आंदोलन प्रदेश का कोई किसान कही परेसान है।

कांग्रेस सिर्फ चुनावी जुमले तक ही सीमित

वही केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर  ने कर्ज माफी पर कहा सरकार किसानो के लिये बहुत कुछ कर रही है कांग्रेस आरोप लगाने से पहले खुद अपने अंदर झांक के देखें की उसने क्या किया उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने जहा कांग्रेस की सरकार है वहा फसले चौपट हो गई और किसानो को एक रुपया नही दे पाई और पहले भी नही दे पाई थी और हम भावन्तर बोनस देकर किसानों को राहत देने का काम हम कर रहे है कांग्रेस सिर्फ चुनावी जुमले तक ही सीमित है।