Loading...
अभी-अभी:

MP में नहीं होगी शराब बंदी, सरकार ला रही है नई शराब निति

image

Nov 22, 2017

इंदौर : मध्य प्रदेश में शराब बंदी को लेकर चल रही कवायदों पर विराम लग गया हैं। हालांकि शराब बंदी भले ही मध्य प्रदेश में नहीं हो रही हो, लेकिन शराब को लेकर सरकार जरुर सख्त होने जा रही हैं। मध्य प्रदेश सरकार जल्द नई शराब निति ला रही हैं। 

नई शराब निति को लेकर मध्य प्रदेश के आबकारी विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।  सरकार की नई शराब नीति को लेकर इंदौर आबकारी विभाग 108 देशी  और 68 विदेशी शराब दुकानों को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर रही हैं।

क्योंकि नई शराब निति के तहत शराब दुकानों के आहाते खत्म किये जाने की तैयारी हैं। प्रदेश के  सबसे बड़े इंदौर शहर से ही सबसे ज्यादा राजस्व आबकारी विभाग को मिलता है। इंदौर में  विदेशी शराब दुकानों के 25 आहाते स्वीकृत है, जो बंद होंगे, साथ ही धर्मिक स्थल, स्कूल, गर्ल्स हॉस्टल से शराब दुकानों की दूरी 100 मीटर से भी कम की जा रही हैं।

हालांकि शराब दुकानों को लेकर एक बात तो साफ हैं कि अगर शराब दुकानों के आहाते ही समाप्त कर दिए जायेंगे, तो फिर पुराना दौर लौट आएंगे। शराबी शराब की बोतल गली मोहल्लों और सड़क के किनारे खुलते दिखेंगे।

मतलब साफ हैं कि शराबियों के कारण दुर्घटनाएं भी बढ़ेगी और शराब की बोतले यहां-वहां बिखरी मिलेंगी। हालांकि नई शराब निति को लेकर अब शराब दुकान संचालक भी कहीं न कहीं घबराएं हुए हैं। क्योंकि आहतों को बनाने में उन्होंने लाखों रुपए खर्च किये हैं।