Jul 26, 2024
मानसून की सक्रियता के चलते शुक्रवार सुबह से ही भोपाल, गुना और विदिशा में भारी बारिश हो रही है. उज्जैन और राजगढ़ में हल्की बारिश की खबर है. रतलाम में गुरुवार रात को भारी बारिश के कारण घरों और दुकानों में पानी घुस गया. मौसम विभाग ने भोपाल और चार अन्य जिलों में अगले कुछ घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश में अब तक कुल 15.2 इंच बारिश हो चुकी है, जो औसत से 1% ज्यादा है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और ग्वालियर-चंबल संभागों सहित पश्चिमी क्षेत्रों में औसत से 3% ज्यादा बारिश हुई है. हालांकि, रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभागों वाले पूर्वी क्षेत्रों में 1% कम बारिश हुई है.
भोपाल में जलस्तर बढ़ा
पिछले 24 घंटों में भोपाल में आधा इंच से अधिक बारिश हुई है. जलग्रहण क्षेत्र और कोलांस नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण अपर लेक में जलस्तर बढ़ गया है. शुक्रवार सुबह तक जल स्तर 1663.30 फीट तक पहुंच गया, जो कि पूर्ण टैंक स्तर 1666.80 फीट से केवल 3.5 फीट नीचे था.
IMD भोपाल के अनुसार, मानसून की रेखा ग्वालियर से होकर गुजर रही है, तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. अगले एक-दो दिन में इस सिस्टम के कमजोर पड़ने की संभावना है. आज निवाड़ी, टीकमगढ़, सीहोर, रायसेन, खरगोन और खंडवा समेत 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि 10 जिलों में तेज बारिश हो सकती है.
भोपाल में लंबे समय बाद बहुत तेज बारिश
इस मानसून सीजन में पहली बार भोपाल में एक साथ बहुत तेज़ बारिश हो रही है. गुरुवार को करीब 7 घंटे तक लगातार बारिश के बाद शुक्रवार सुबह से शहर में और ज्यादा बारिश हुई, जिसमें तेज बारिश से लेकर बूंदाबांदी तक शामिल है. मौसम विभाग ने आज के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
भारी बारिश की चेतावनी: भोपाल, राजगढ़, सीहोर, रायसेन (सांची और भीमबेटका सहित), और बालाघाट में बिजली गिरने के साथ भारी वर्षा हो सकती है.
मध्यम बारिश की चेतावनी : गुना, शाजापुर, देवास, पचमढ़ी (नर्मदापुरम), छिंदवाड़ा, पांढुर्ना और उदयगिरि (विदिशा) में मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
हल्की बारिश: खजुराहो (छतरपुर), सिवनी, मंडला, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया, अमरकंटक (अनूपपुर), आगर-मालवा, उज्जैन, इंदौर, हरदा, बैतूल, सागर, दमोह, अशोकनगर, श्योपुर, भिंड, में हल्की बारिश की संभावना है. मुरैना, ग्वालियर, रतनगढ़ (दतिया), कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, ढोलावड़ (रतलाम), मंदसौर, टीकमगढ़ और पन्ना.








