Jul 26, 2024
नीमच विधायक अपनी गाड़ी में सवार हुए कही जा रहे थे. इसी दौरान उनकी नज़र पड़ी ट्रैफिक पुलिस पर. पहले से भी नीमच क्षेत्र में लोग ट्रैफिक पुलिस की मनमानी से परेशान थे. गांव से शहर जाते हुए लोगों को पुलिस कई बार रोक लेती है जिससे उन्हे परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में खबर यह थी की ट्रैफिक पुलिस के नियामों के नाम पर यातायात पुलिस की मनमानी चलने लगी है.
जब नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार अपने गाड़ी से गांवो के दौरे पर जा रहे थे तब उन्होने देखा की गांव वाले इस चेंकिग से परेशान हो रहे थे. यह देख विधायक ने अपनी गाड़ी रुकवाई और यातायात पुलिस के एसएसआई से सीधे बात करी. पुलिस ने जिन्हे रोका था उनको विधायक ने अपने पास खड़े करकर पुलिस से पूछा की इन लोगो को क्यों रोका है. विधायक ने सख्त अंदाज में कहा की गांव के भोले-भाले किसानों को ही रोकते हो और फिर अपनी मनमानी करते हो. भले ही , वो दो ही लोग बैठ कर जा रहे हो. विधायक ने आगे कहा की जो लोग बाईक पर तीन बैठे है उन्हे रोको , लेकिन , बेवजह ऐसे किसी को परेशान मत करो. विधायक की फटकार सुनने के बाद एएसआई भी विधायक के हाथ जोड़ता हुआ नज़र आया. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चर्चा का विषय बन गया है.








