Loading...
अभी-अभी:

MP: कांग्रेस की बड़ी मीटिंग आज , फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पता लगाएगी प्रदेश में हार का कारण , क्या जीतू पटवारी बचा पाएंगे अपना पद?

image

Jun 29, 2024

जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे थे तब कांग्रेस के दिल्ली दफ्तर में खुशी का माहौल था. इस बार पीछले लोकसभा के चुनावों से बेहतर कांग्रेस पार्टी ने किया था औऱ कांग्रेस मुक्त भारत वाले बीजेपी के बयान को भी हवा कर दिया था. सरकार तो बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ही बनाई, लेकिन पीछली बार जैसा एकतरफा पॉरफार्मेन्स बीजेपी नहीं कर पाई औऱ बीजेपी को खूद के दम पर पूर्ण बहुमत भी नहीं मिला. ऐसे में कांग्रेस पार्टी खुश थी क्योंकि उन्हे उम्मीद से भी बेहतर सीटें मिल गई. लेकिन , जहां उम्मीद थी उस मध्यप्रदेश में कांग्रेस को इतनी बुरी हार मिली की इतिहास बन गया. मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें रहती है. बीजेपी ने सभी 29 सीटों को जीत लिया और कांग्रेस मध्यप्रदेश में एक भी सीट नहीं जीत पाई. प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व चुनाव से पहले लगातार कहता रहा की कम से कम 5-7 सीटें तो जीत ही जाएंगे. लेकिन , जो हुआ उससे शायद वो भी सरप्राइज हो गये.

 

क्या जीतू पटवारी बचा पाएंगे उनका प्रदेश अध्यक्ष का पद ?

अब जब चुनाव पूरे हो गये. नई सरकार का गठन हो गया. नए सांसदो की शपथ भी हो गई. राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष भी बन गये. इसी बीच कांग्रेस ने एक कमेटी बना दी थी जो राज्य में पार्टी की हार का कारण पता करेगी. इन राज्यों में मध्यप्रदेश का नाम भी मुख्य है. कांग्रेस ने जो कमेटी बनाई है उसमें पृथ्वीराज चौहान और जिग्नेश मेवानी जैसे नेता है. भोपाल में एक बड़ी मीटिंग भी होने जा रही है जहां हारे हुए प्रत्याशीयों के एक-एक कर मुलाकात भी होगी औऱ हार का कारण पता करने की कोशिश भी रहेगी. ऐसे में सवाल लगातार उठ रहे है की अगर कमेटी की रिपोर्ट ठीक नहीं गई तो क्या प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी को अपने पद से हटाया जाएगा. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों में पहले ही कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था जिस कारण से प्रदेश में नेतृत्व का परिवर्तन किया गया था. जीतू पटवारी अपनी विधानसभा से भी चुनाव हार गये थे. लेकिन , फिर भी पार्टी ने उनको प्रदेश अध्यक्ष बना दिया. ऐसे में पार्टी को उनसे लोकसभा के चुनावों में अच्छे परिणामों की उम्मीद तो होगी ही. अब देखना होगा की क्या कमेटी की रिपोर्ट में जीतू पटवारी अपने प्रदेश अध्यक्ष का पद बचा पाते है या फिर कांग्रेस ने प्रदेश में किसी और को अध्यक्ष पद के लिए तैयार कर लिया है.  

 

Report By:
Devashish Upadhyay.