Loading...
अभी-अभी:

MP NEWS: उमरिया में जंगली हाथी के हमले से 65 साल के व्यक्ति की मौत, हमले में पोता भी घायल

image

Feb 21, 2024

MP NEWS: एक सप्ताह तक एक जंगली हाथी राजेंद्र सिंह के बाड़ा में घूम रहा. साथ ही दुलहरा, कछौन्हा, बांसा, घघोर आदि गांवों में घुसकर खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। बुधवार को जंगली हाथी ने एक शख्स की जान ले ली.

वन विभागकी लापरवाही के चलते उमरिया जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना मानपुर से सटे गोवर्डे गांव के पुनहाई तालाब की है. बता दें कि एक जंगली हाथी के हमले से 65 साल के अरुणोदय प्यासी की दर्दनाक मौत हो गई. हाथी के हमले से मृतक का पोता भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार यह जंगली हाथी एक सप्ताह से राजेंद्र सिंह के बगल में रह रहा था. साथ ही दुलहरा, कछौन्हा, बांसा, घघोर आदि गांवों में घुसकर खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वनकर्मियों को हाथियों के उत्पादन के बारे में भी जानकारी दी गयी.

इसके बाद भी वन अमला हाथी पर नजर नहीं रख सका। बुधवार की सुबह हाथी वन क्षेत्र से शहर में घुस आया और खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद करने लगा. इसी समय अरुणोदय पैसी पर हाथी ने हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गयी. घटना स्थल पर मृतक का पोता भी घायल हो गया. उनके पैर में गंभीर चोट लगी है और उन्हें इलाज के लिए मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.