Loading...
अभी-अभी:

MP : उज्जैन में बनने जा रहा है नया वर्ल्ड रिकॉर्ड , सावन के सोमवार के दिन डमरु की धून पर मगन होगा पूरा शहर

image

Aug 5, 2024

सावन का समय चल रहा है और मध्यप्रदेश के उज्जैन में राजाधीराज बाबा महाकाल के दर्शन करने को लेकर इस समय भक्तों में अपार उत्साह और श्रध्दा देखने को मिलती है. आज सावन का सोमवार है और परंपरा के अनुसार सावन के सोमवार को उज्जैन में प्रजा का हाल जानने के लिए बाबा महाकाल चांदी की पालकी में सवार होकर भ्रमण पर निकलेंगे.

 

आज क्या खास होगा ? 

आज बाबा महाकाल की सवारी के दौरान एक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है. आज उज्जैन में 1500 डमरू वादक भस्मआरती की धुन में प्रस्तुति देने जा रहे है. भोपाल और उज्जैन के डमरु वादकों द्वारा यह प्रस्तुति होने जा रही है. उज्जैन में स्थित महाकाल लोक के शक्तिपथ पर यह रिकॉर्ड सुबह 11 बजे बनने जा रहा है. महाकाल लोक में प्रस्तुति देने के बाद सवारी में भी यहीं डमरु वादक प्रस्तुति देते हुए चलेंगे.  एक साथ इतने सारे डमरु की धून से यह रिकॉर्ड बनने जा रहा है. आज पूरा उज्जैन शहर ही डमरु की धून में मगन होकर इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का साक्षी बनने जा रहा है. 

Report By:
Devashish Upadhyay.