Loading...
अभी-अभी:

एमवाय अस्पताल ने मंदसौर पीड़ित बच्ची का किया मेडिकल बुलेटिन जारी

image

Jul 4, 2018

इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती मंदसौर रेप केस की पीड़ि‍ता के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है मंगलवार को जहां अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा कि अब बच्ची को आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है खाने के लिए उसे अभी बिस्किट, दूध, दलिया, खिचड़ी और जूस दिया जा रहा है अब वो परिजनों से ठीक से बात कर रही है और मोबाइल से भी बात कर रही है।

एमवाय़ अधीक्षक वीएस पाल का कहना है कि बच्ची ने खिलौनों से खेलना शुरू कर दिया है मनोचिकित्सक उसकी निगरानी कर रहे हैं और दो से तीन हफ्तों के अंदर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा सकता है। वही डॉ.व्ही एस पाल ने बताया की बच्ची को पर्वाइवेट वार्ड में शिफ्ट करने के बाद टीवी व् अन्य खिलोने से खेल रही है वहीं बच्ची की सर्जरी में जो टांके लगाए तो वह भी सुख रहे है हालांकि एमवाय प्रबंध ने बच्ची को बयान देने के लिए तैयार नहीं बताया है।

एमवाय प्रबंध ने बुधवार को मंदसौर रेप केस में भर्ती मासूम का एक और बुलेटिन जारी किया है जिसमें बच्ची के स्वस्थ में लगातार सुधार होने की बात कही है वहीं बच्ची की स्थिति बयान देने जैसी नहीं है वही एमवाय प्रबंध दवरा बच्ची के इलाज में लगातार सुधार होने की बात कही जा रही है वही मनोचिकित्स्क द्वारा भी बच्ची की देखरेख की जा रही है।