Loading...
अभी-अभी:

मां कलेही की महाआरती देखने दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु, 51 दीपों के साथ की जाती है आरती...

image

Oct 7, 2019

सतीश पटेल : पन्ना के पवई में विराजी मां कलेही की अष्टमी में 51 दीपों के साथ महाआरती होती है। इस वर्ष भी परम्परागत तरीके से मां कलेही की महाआरती निर्धारित समय ठीक 9 बजे मंदिर पुजारी डाॅ. हरिकेष बढौलिया द्वारा 51 दीपों के साथ की गई। जिसे देखनें के लिए पवई क्षेत्र सहित दूर-दूर से बडी संख्या में श्रृद्धालु मां कलेही के दरवार पहुंचे और मां का आर्शीवाद लिया। आरती के दौरान मां नें श्रद्धालुओं पर सवार होकर दर्शन दिये।

माता कलेही पवई सहित पूरे क्षेत्र की आस्था का केन्द्र है। शारदेय नवरात्रि एवं चैत्र नवरात्रि में अष्टमी के दिन होने वाली इस भव्य आरती को देखनें बडी संख्या में श्रृद्धालुओं की भीड जमा होती है। श्रृद्धालुओं की इस आस्था को देखते हुये मंदिर परिसर के बाहर स्क्रीन पर आरती का सीधा प्रसारण भी किया जाता है। चूंकि उक्त मंदिर का रख-रखाव प्रशासन के जिम्मे है जिस लिहाज से अष्टमी की महाआरती में प्रशासन की चाक चौबंध व्यवस्थाओं के साथ पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहता रहा ताकि महाआरती के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो सके।