Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : अनूपपुर के इस बूथ पर आज दोबारा डाले जा रहे हैं वोट

image

Nov 30, 2018

अनूपपुर विधानसभा के मतदान केंद्र मौहरी में 56 वोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में दर्ज नहीं होने के कारण आज दोबारा वोट डाले जा रहे हैं जानकारी के अनुसार बता दें कि यहां सुबह आठ बजे से ही वोट डालने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा वहीं मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं यहां बता दें कि सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की बूथ पर ड्यूटी लगाई गई है पूरे प्रदेश में मौहरी ही इकलौता मतदान केंद्र हैं, जहां दोबारा वोट डाले जा रहे हैं।

आयोग ने दी दोबारा चुनाव की इजाज़त

वहीं बता दें कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि मौहरी में मतदाता रजिस्टर और ईवीएम में दर्ज वोटों की संख्या में अंतर आया था पर्यवेक्षक की रिपोर्ट के आधार पर पुनर्मतदान की सिफारिश की गई थी आयोग ने शुक्रवार को इसकी इजाजत दी थी गौरतलब है कि मौहरी केंद्र के मतदाता रजिस्टर में 606 मतदाताओं के हस्ताक्षर थे, लेकिन ईवीएम में 550 मतदाता के मत ही दर्ज हुए।

ये लोग लड़ रहे चुनाव

56 मतों का अंतर आने की जब पड़ताल की गई तो खुलासा हुआ कि ईवीएम संचालित कर रहे कर्मचारी ने गलत बटन दबाई, जिसकी वजह से 56 मत दर्ज ही नहीं हुए साथ ही बता दें कि इस मतदान केंद्र 332 महिला और 367 पुरुष मतदाता हैं मतदान की जानकारी मतदाताओं को देने के लिए डोंडी पिटवाई गई है और राजनीतिक दलों व अभ्यर्थियों को भी इसकी सूचना दी गई यहां से भाजपा के लिए रामलाल रौतेल, कांग्रेस की तरफ से बिसाहूलाल सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।