Loading...
अभी-अभी:

इंदौर के नेहरू स्टेडियम में 3 स्ट्रांग रूम में 96 प्रत्याशियों के भाग्य बंद

image

Nov 30, 2018

वीरेन्द्र वर्मा - मतदान के बाद प्रत्याशियों भाग्य ईवीएम मशीनों में बंद हो गया इंदौर के नेहरू स्टेडियम में 3 स्ट्रांग रूम में 96 प्रत्याशियों के भाग्य बंद है स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है सीआरपीएफ, पुलिस और सिपीएमएफ की टुकड़ी लगाई है सिपीएमएफ कि टुकड़ी में कोई भी सिपाही और अधिकारी की ड्यूटी 2 घंटे से ज्यादा नहीं रखी है इसके अलावा सीसीटीवी  कैमरे भी लगाए है किसी भी पार्टी के प्रत्यशियों को स्ट्रांग रूम के बाहर रहने की इजाजत दी गई है। 

स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा

जिला निर्वाचन अधिकारी निधि निवेदिता ने आज कहा कि स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा की जा रही है 11 तारीख तक ऐसा सुरक्षा चक्र बनाया गया है कि परिन्दा भी पर नही मार सकता हैं स्ट्रांग रूम के बाहर सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स की टुकड़ी तैनात है उसके आगे सीआरपीएफ और उसके बाद पुलिस फोर्स लगा है।

सीसीटीवी से की जा रही निगरानी

24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से 3 स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है साथ प्रशासन के अधिकारी समय समय पर सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग देख रहे है और प्रत्यक्ष में भी स्टेडियम का जायजा लेते रहते हैं उन्होंने आगे कहा कि किसी प्रत्याशी को भरोसा नही है तो वह स्ट्रांग रूम के बाहर खुद ठहर सकता है, उसको इजाजत है।