Loading...
अभी-अभी:

उज्जैनः महिदपुर में पत्रकारों पर वन माफिया का जानलेवा हमला, एक की हालत गंभीर

image

Jul 10, 2019

स्वराज एक्सप्रेस के पत्रकार दल पर वन माफिया अशरफ पठान सहित तीस चालीस लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। सभी पत्रकार जख्मी हो गये। जिसमें पत्रकार तन्मय खंडूजा की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मौके से सभी हमलावर फरार हो गये। स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल में चली खबर से बौखलाया था वन माफिया अशरफ पठान। पूरी घटना को लेकर पत्रकारों में फूटा आक्रोश।

दो दिनों से चैनल पर चल रही खबर देख वन मॉफिया बौखला गया

एक बार फिर लोकतंत्र के चौंथे स्तम्भ को झंझोड़ने वाली घटना उज्जैन के महिदपुर में सामने आई है जहां कवरेज करने गये पत्रकारों के दल पर वन मॉफिया ने धारदार हथियारों से लेस होकर अपने 30 से 40 लोगों के साथ हमला कर दिया। जिसमें मुख्य रूप से स्वराज संवाददाता अनिल बैरागी व पत्रकार तन्मय पर कुल्हाडी से हमला कर दिया। वहीं दो और पत्रकार अंकित जयसवाल व मुबारिक मंसुरी भी घायल हो गये हैं, जिनमें तन्मय की हालत गम्भीर बनी हुई है। जिनका उपचार उज्जैन के अस्पताल में चल रहा है। वहीं अनिल बैरागी की हालत भी खराब है।

आपको बता दें कि दो दिनों से चैनल पर चल रही खबर देख वन मॉफिया बौखला गया और योजनाबद्ध तरीके से वन विभाग के अधिकारियों से मिल हमला कर, घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद सभी आरोपी फरार हो गये।

मामला मिडिया में आने के बाद आरोपी अशरफ पठान के खिलाफ प्रशासन हुआ था सख्त

दरअसल हिस्ट्री शिटर बना आरोपी अशरफ पठान ने 100 बीघा जमीन पर पेड़ों की कटाई कर डाली। मामला मिडिया में आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और कार्यवाही करने जैसे ही आगे बढ़ा उससे पहले ही पत्रकारों पर हमला कर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक आरोपी के पास हजारों क्विंटल लकड़ियों का गढ़ बना हुआ है और विदेश तक अपने गोरख धंधे को फैला रखा है। बहरहाल देखना होगा कि सदैव पत्रकारों की सुरक्षा की बात करने वाली कमलनाथ सरकार क्या कदम उठाती है और स्थानीय प्रशासन कितनी सख्त कार्यवाही करता है।