Loading...
अभी-अभी:

पहले कथित व्हाट्सएप्प चैट का मालमा अब कमल छाप साड़ी शहडोल कलेक्टर के लिए बनी मुशीबत का शबब

image

Jan 28, 2019

इरफान खान - अनुभा श्रीवास्तव एक बार फिर सुर्खियों में ताजा मामला गणतंत्र दिवस के मौके पर पहनी हुई कमल छाप साड़ी को लेकर गरमाया माहौल का है दरअसल शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव जिले के गांधी स्टेडियम में ध्वजा रोहण किया गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करते वक्त उन्होंने जो साड़ी पहनी थी वह साड़ी आज  उनकी मुसीबत का सबब बनते नजर आ रही हैं ध्वजारोहण और सारे कार्यक्रमों में  उन्होंने जो साड़ी पहनी थी वह साड़ी में भाजपा का चुनाव चिन्ह  कमल का फूल अंकित है।

शहडोल कलेक्टर की मुसीबतें नहीं हो रही कम

वीडियो में  साफ दिखाई भी पड़ता रहा है  जो अब सोसल मीडिया की सुर्खियां बन गया है हालांकि स्वराज एक्सप्रेस इसकी पुष्टि नहीं करता है वही कांग्रेशी इसका कुछ अलग ही मायना निकाल भाजपा से जोड़कर देख रहे साथ ही आपत्ति जताते हुए मामले की जानकारी मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कह रहे है कलेक्टर महोदया जो साड़ी पहनी थी उसमें कमल का फूल अंकित किया हुआ था। शहडोल कलेक्टर की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है।

शहडोल कलेक्टर नहीं रख रही अपना पक्ष

शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव और डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी के बीच भाजपा को जिताने व कांग्रेश को हराने हुये कथित व्हाट्सएप्प चैट का मालमा अभी शांत भी नही हुआ था उस मामले की जांच पूरी भी नही हो पाई थी की ध्वजारोहण कार्यक्रम में  कमल छाप साड़ी पहनना उनकी एक और मुशीबत शबब बनता जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले में शहडोल कलेक्टर मीडिया से दूरी बनाते हुए कुछ भी बात करने से बच रही है वह अपना पक्ष भी नही रख रही।