Loading...
अभी-अभी:

मंदसौर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों की रैली को किया संबोधित

image

Jun 6, 2018

मंदसौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज किसानों की रैली को संबोधित किया। पिछले साल छह जून को मंदसौर जिले में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की फायरिंग और पिटाई में छह लोगों की मौत हो गई थी अब किसान आंदोलन पर भड़की हिंसा को एक साल पूरा होने पर किसानों ने एक से 10 जून तक गांव बंद आंदोलन का ऐलान किया है आंदोलन को समर्थन देने और मारे गए किसानों के लिए होने वाली श्रद्धांजलि सभा को आज राहुल गांधी ने संबोधित किया। इसी साल मध्यप्रदेश में चुनाव भी होने वाले हैं, ऐसे में राहुल की रैली मध्यप्रदेश में चुनाव अभियान की शुरुआत भी मानी जा रही है। राहुल के साथ इस रैली में मध्यप्रदेश कांग्रेस के कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई बड़े नेता मौजूद है।

मंदसौर में पिछले साल रैली के दौरान फायरिंग में मारे गए अभिषेक पाटीदार के परिवारवालों का आरोप है एसडीएम ने उनसे फोन कर राहुल गांधी की रैली में जाने से मना किया था इस सभा के लिए लोगों का आह्वान करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एक साल पहले आज ही के दिन शिवराज सरकार ने फ़सलों का दाम माँगते ग़रीब निहत्थे किसानों को गोलियों से भून डाला था हम तब भी किसानों के साथ थे, और हम आज भी किसानों के साथ हैं आज राहुल गांधी जी की सभा में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पहुँचकर किसानों का साथ दें।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुले तौर पर राज्य सरकार पर राहुल गांधी की सभा को असफल बनाने के लिए हर हथकंडा अपनाने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा, किसानों को सभा स्थल तक पहुंचने से रोकने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं किसानों से बांड तक भरवा लिए गए हैं अब देखना यह है कि शहीद हुए छह किसानों को श्रद्धांजलि देने से रोकने के लिए शिवराज सरकार के हथकंडे कितने कारगर होते हैं।