Loading...
अभी-अभी:

मंदसौर रैली: राहुल के आने से पहले ही नीमच जिले के 250 किसानों को नोटिस जारी

image

May 26, 2018

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 6 जून को मंदसौर में रैली और 1 से 10 जून के बीच प्रस्तावित किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। सीएम हर हाल में प्रदेश में शांति  की तैयारी को लेकर मंदसौर, नीमच और रतलाम के विधायकों और जिलाध्यक्षों को भोपाल तलब कर पूरे क्षेत्र में किसान आंदोलन व कांग्रेस की रैली की रिपोर्ट ली। और विधायकों को सख्त निर्देश दिए हैं वहीं पुलिस प्रशासन रात में ग्रामीण क्षेत्र में पहुँच कर किसानों से चर्चा कर रहे हैं वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों को प्रतिबंधित नोटिस जारी किए जाने से किसानों में नाराजगी भी देखी जा रही है।

किसानों के परिजनों को थमाया प्रतिबंधात्मक नोटिस 
दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदसौर दौरे पर आने से पहले ही प्रशासन ने कांग्रेस नेता सहित किसानों व आंदोलन में मारे गए किसानों के परिजनों को प्रतिबंधात्मक नोटिस थमा दिए है जिसे लेकर किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है दरअसल पिछले साल 06 जून को मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन हुआ था और जिसमें हिंसा भड़कने से नीमच मंदसौर जिले के 6 किसान मारे गए थे इसी को लेकर 6 जून को बरसी पर राहुल गांधी एक बड़ी रैली करने आ रहे है। वहीं राहुल गांधी के दौरे को लेकर मध्यप्रदेश सरकार भी हरकत में आ गई है।और पुलिस प्रशासन ने राहुल के दौरे से पहले ही नीमच जिले के 250 किसानों सहित कांग्रेस नेताओं को 107,116 के प्रतिबंधात्मक के नोटिस भी जारी किए है इस को लेकर किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है।

राहुल गांधी के दौरे को लेकर हरकत में आई शिवराज सरकार
वहीं अब नोटिस मिलने के बाद कांग्रेसनेता व किसान भारतीय जनता पार्टी को कोसते हुए कांग्रेस नेता उच्च अधिकारी से बात करने की बात कह रहे है, वहीं इस पर एडवोकेट युगल बैरागी का कहना है 107,116 का नोटिस ऐसी कंडीशन में दिया जाता है जब कार्यपालन मजिस्टेड को लगता है की किसी स्थान पर इन व्यक्तियों द्वार शांति भग की जा सकती है तो ऐसी कंडीशन में नोटिस जारी किये जाते है वहीं इस पूरे मामले पर नीमच एडिशनल एसपी जीतेन्द्र सिंह पवार का कहना है कि जिले में शांति बनाये रखने व् कानून व्यवस्थाओं को देखते हुए तो एक सामान्य बोडो करवाने की प्रतिबंधात्मक नोटिस है किसी प्रकार का कोई आरोप या कार्रवाई नहीं है कुल मिला कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के मंदसौर दौरे को लेकर शिवराज सरकार हरकत में आ गई है।