Loading...
अभी-अभी:

मनीष सिंह ने संभाला मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के एम.डी. का कार्यभार

image

Feb 13, 2020

भोपालः मध्य प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी मनीष सिंह को मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल के प्रबंध संचालक बनाया है। नव-नियुक्त प्रबन्ध संचालक (एम.डी.) मनीष सिंह ने कहा है कि बिजली उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति, उपभोक्ता सेवाओं का विस्तार तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों का तेजी से निराकरण करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बिजली के अवैध उपयोग की रोकथाम सख्ती के साथ की जाएगी। कम्पनी के राजस्व प्रबंधन को सशक्त बनाया जाएगा तथा राजस्व वृद्धि के विभिन्न उपायों पर तेजी से अमल किया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी के जरिए उपभोक्ताओं को सीधा फायदा उपलब्ध कराने के कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।

मनीष सिंह ने कहा उपभोक्ताओं की सुविधाओं के विस्तार के लिये होंगे हर संभव प्रयास

मनीष सिंह ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधाओं के विस्तार के लिये हर संभव प्रयास किए जाएंगे। कम्पनी के कार्य-क्षेत्र में पारेषण एवं वितरण प्रणाली के उन्नयन के लिए विकासात्मक कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाएगा। कंपनी की वितरण हानियों के स्तर को कम करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि आम उपभोक्ता, जन-प्रतिनिधि और जनता के सहयोग और प्राप्त फीडबैक से विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाएगा।