Loading...
अभी-अभी:

मंडलाः सरपंच, उपसरपंच, सचिव, ठेकेदार खेल रहे सरकारी पैसों की होली

image

Aug 2, 2019

अमित चौरसिया- बम्हनी बंजर/जनपद पंचायत मंडला के अंतर्गत ग्रामपंचायत ढेको में ग्रामवासियों ने संरपच, सचिव पर ठेकेदार के साथ मिलकर पंचायत में विकास कार्यों का निर्माण गुणवत्ता हीन तरीक़े से कराया जा रहा है। ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत में मौजूद जन प्रतिनिधी ग्राम के विकास के लिए मिली शासकीय राशि का उपयोग निर्माण कार्य में कर तो रहे हैं लेकिन ग्राम पंचायत एक ही ठेकेदार पर मेहरबान है। जबकि उक्त ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान न देकर मनमाने तरीके से गुणवत्ता हीन कार्य किए जा रहे है और पंचायत में मौजूद जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं और ठेकेदार पंचायत को चूना लगा रहा है।

पानी की टंकी हुई गायब

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के श्मशानघाट में पानी टंकी का निर्माण किया जाना था, लेकिन ठेकेदार और प्रतिनिधियों की मिलीभगत के चलते टंकी निर्माण के लिए आई राशि का आहरण कर लिया गया। पानी टंकी का निर्माण नहीं कराया गया। साथ ही इसकी सुरक्षा के लिए लगने वाले फेसिंग तार को भी नहीं लगाया गया और राशि निकाल ली गई। ग्राम के लोगों ने आरोप लगाया है कि जब टंकी का निर्माण किया ही नहीं गया तो राशि क्यों निकाली गई। कहीं कागजों में ही तो पानी की टंकी का निमार्ण तो नहीं कर दिया गया और टंकी बनी तो कहीं चोरी तो नहीं हो गई।

सड़क की निकलने लगी गिट्टी, प्रधानाध्यापक कक्ष भी अधूरा

श्मशानघाट में सुलभता के साथ आवागमन के लिए पंचायत के द्वारा ठेकेदार से सीमेंट कंक्रीट सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। लगभग एक वर्ष में ही सड़क की गिट्टी निकलने लगी है और सड़क में चलना भी मुश्किल हो रहा है। सड़क की दुर्दशा से ही इसकी गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्रामवासियों ने बताया कि पंचायत में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा के मंदिर को भी नहीं छोडा। यहीं पर गांव के नौनिहाल शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य सवार रहे हैं लेकिन यहाँ पर बना प्रधानाध्यापक कक्ष आज भी अधूरा है। इसके पूर्ण होने से छात्रों को बैठने की समस्या से छुटकारा मिल जाता। कक्ष पूर्ण न होने पर इसकी शिकायत 181 में भी की गई और जांच में आई टीम ने पंचनामा तैयार कर शेष कार्य को शीध्र पूरा करने के लिए कहा था, लेकिन पंचायत के द्वारा छपाई करवाकर खाना पूर्ति कर दी गई और पूरी राशि निकाल ली गई। बिल्डिंग में टाईल्स, पुताई आदि कार्य आज तक नहीं कराया गया है जिसके चलते इस भवन का उपयोग नहीं हो पा रहा है।

पुलिया निर्माण भी गुणवत्ता हीन

पंचायत के द्वारा श्मशानघाट से कुछ ही दूरी पर पुलिया का कार्य कराया जा रहा है। इस पुलिया में भी ठेकेदार अपनी मनमानी पर ऊतारू हैं और पुलिया का निर्माण भी तय मापदंड के विपरीत किया जा रहा है। पुलिया को देखने से लगता है कि ठेकेदार के द्वारा निर्माण में पत्थर फाडी का भी उपयोग किया जा रहा है। गांव के विकास कार्यों में अगर इसी प्रकार की अनदेखी जन प्रतिनिधियों द्वारा लगातार की जा रही है और गांव के लोगों के द्वारा इन निमार्ण कार्यो में ठेकेदार के द्वारा की जा रही लापरवाही जांच का विषय है। ग्रामीणजनों ने इन निर्माण कार्य की जांच कराने की अपील की है।