Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः विभिन्न प्रशासनिक और पुलिस अफसरों ने चलाया जन जागरूकता अभियान

image

Apr 8, 2019

सुनील वर्मा- ग्वालियर में चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी सहित विभिन्न प्रशासनिक और पुलिस अफसरों ने रविवार को रेलवे स्टेशन पर मतदान को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान प्रशासनिक अफसरों ने यात्रियों को मतदान के प्रति सजग रहने की अपील की। वहीं उन्हें वोटिंग के अधिकार की कीमत भी बताई।

वोटिंग का अधिकार और उसके मायने बताने के लिए स्टेशन पर कई जगह सेल्फी प्वाइंट भी बनाए

दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग रेल गाड़ियों के हाल्ट स्टेशन पर रेलयात्री को मतदान के अधिकार के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देशित किया है। ग्वालियर में करीब 4 ट्रेनों पर इस तरह का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इनमें रविवार को केरला और हिमसागर एक्सप्रेस पर प्रशासनिक अफसरों ने वोटिंग राइट को लेकर अभियान चलाया। इस दौरान कलेक्टर एसपी नगर निगम कमिश्नर स्मार्ट सिटी के सीईओ तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। वोटिंग का अधिकार और उसके मायने बताने के लिए स्टेशन पर कई जगह सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। जहां पेम्फप्लेट और पोस्टर के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया गया।

मतदान की कीमत हर जागरूक मतदाता को समझनी चाहिए

मतदाता भी प्रशासन के अभियान से अभिभूत है। उनका कहना है कि वोटिंग राइट का इस्तेमाल हर मतदाता को करना चाहिए। यह मतदाता की जिम्मेदारी है कि वह ईमानदार, स्वच्छ छवि और जुझारू व्यक्ति को अपना वोट दें। उनके वोट नहीं करने से गलत व्यक्ति भी चुनाव जीतकर संसद में पहुंच सकता है इसलिए अपने मतदान की कीमत हर जागरूक मतदाता को समझनी चाहिए।