Loading...
अभी-अभी:

अमृत फार्मेसी योजना के तहत खोले गये मेडिकल स्टोर अभीतक संचालित नहीं

image

Jul 8, 2018

अंचल के सबसे बड़े अस्पताल में अमृत योजना के तहत रियायती दर के मेडिकल स्टोर को खोला गया है देश के लगभग हर बड़े अस्पताल में मरीजों को सस्ती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के मकसद से खोले जाने वाले इस तरह के मेडिकल स्टोर के ग्वालियर में खुलने से अस्पताल में पहले से ही एक निजी मेडिकल स्टोर है जो अस्पताल को अनुबंध के मुताबिक हर साल सवा करोड़ रुपए किराए के रूप में देता है।

तीन महीने मे मेडिकल स्टारे विस्तार करने के आदेश

अमृत फार्मेसी के खुल जाने से अब निजी मेडिकल स्टारे के आगे रिन्यू नही कराने पर भी संसय के बादल मंडरा रहे है हालांकि इस बारे मे मेडिकल संचालक कुछ भी नही कह रहे है तो वही अमृत फार्मेसी को सुचारू रूप से संचालन पर भी जेएएच प्रबंधन नजर बनाये हुये है साथ ही अमृत फार्मेसी को तीन महिने मे विस्तार करने के लिये भी कहा गया है इस दौरान जो भी कमिया है उन्हे ठीक किया जाये।

हर महीने का किराया साढे 10 लाख रुपए

ग्वालियर चंबल संभाग के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में निजी मेडिकल स्टोर की दुकान पिछले 25 सालों से संचालित है जिसे हर साल रिन्यूवल किया जाता है वर्तमान में इसका किराया हर महीने करीब साढे 10 लाख रुपए है हालांकि अब यहा अमृत फार्मेसी दुकान खुल जाने से मरीजों को तो फायदा होगा ही लेकिन अस्पताल प्रबंधन को हर साल मिलने वाले मोटे किराये यानी सवा करोड़ रुपए का नुकसान भी उठाना पड सकता है।