Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक, स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने में राजनीतिक दल का मांगा सहयोग

image

Mar 10, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई आदर्श आचार संहिता के बारे में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारी देने के लिए ग्वालियर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में राजनीतिक दल का सहयोग मांगा। 

स्टैंडिंग कमेटी की हुई बैठक 
बता दें कि स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार सिंह जिला पंचायत सीईओ शिवम वर्मा डिप्टी कलेक्टर राघवेंद्र पांडे सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण एवं मीडिया जन मौजूद रहे।

आचार संहिता के उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्यवाही

गौरतलब है कि बैठक के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है इसका सभी को पालन करना है। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना एवं आचार संहिता के उल्लंघन करने पर नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव संबंधी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही उम्मीदवारों को चुनाव में की जानकारी देनी होगी। साथ ही आचार संहिता के बाद ही शहर के अंदर संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है जिसके चलते भवन स्वामी के अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार की विज्ञापन आदि किसी भी निजी एवं शासकीय संपत्ति पर प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा।

आचार संहिता के दौरान होने वाली कार्यवाही मीडिया के सामने होंगी

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह बात भी कही गई है कि इस बार आचार संहिता के दौरान की गई कार्यवाहियों की डेली रिपोर्ट को मीडिया के सामने लाया जाएगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आचार संहिता के दौरान 18 नाके लगाकर चेकिंग चलाए जाने की बात कही गई है।