Loading...
अभी-अभी:

तमनारः भाजपा द्वारा धरना सभा व रैली निकाल कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन

image

Nov 16, 2019

दुलेन्द्र कुमार पटेल - भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के निर्देशानुसार भाजपा मंडल तमनार व रोडोपाली के कार्यकर्ताओं द्वारा बस स्टैंड में रैली धरना सभा के बाद, रैली निकालकर तहसीलदार तमनार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। धरना सभा में पूर्व संसदीय सचिव सुनीति राठिया, मंडलाध्यक्ष जतिन साव, बंशी चौधरी, सतीश चंद बेहरा, गिरिजाशंकर पटेल, रत्थु गुप्ता अन्य वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ने प्रदेश के कांग्रेस सरकार द्वारा 2500 रुपये धान खरीदी, दो साल की बोनस, विद्युत पम्प के प्रकरणों के निराकरण, रियायती दर में बिजली प्रदान करने की घोषणा, किसानों से लगातार वादाखिलाफी के संबंधित कई मुद्दों पर संबोधित किया। रैली में भूपेश कांग्रेस सरकार मुर्दाबाद, किसानों पर तानाशाही बन्द करो, भाजपा जिंदाबाद का नारा गूंजता रहा।

महामहिम राज्यपाल महोदया जी को आवेदन दिया गया

ज्ञापन में किसानों का एक-एक दाना धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदी पर कांग्रेस की प्रदेश सरकार द्वारा वादाखिलाफी एवं टालमटोल की नीति के कारण किसानों में आक्रोश है। किसानों द्वारा अपने अधिकारों की मांग हेतु रायपुर आ रहे किसानों को शासन द्वारा बंधक बना रखा गया। यह सरासर तानाशाही और दमन है। ज्ञापन में 8 बिन्दुओं, जिसमें कांग्रेसी घोषणा पत्र के अनुसार 25 सौ प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों का पूरा धान खरीदा जाए, 2 वर्ष का पूरा बोनस किसानों को तत्काल भुगतान किया जाए, गन्ना उत्पादकों को सहकारी समिति द्वारा 355 रुपये की दर से खरीदी, चने एवं मक्के की फसल को भी जन घोषणा पत्र में घोषित दर से खरीदी जाए, असमय वर्षा से हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजा, कृषि विद्युत पंपों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करते हुए रियायती दर में बिजली प्रदान करने की समुचित व्यवस्था हो, किसानों को बंधक बनाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए आदि मुद्दों को उल्लेखित कर महामहिम राज्यपाल महोदया जी को आवेदन दिया गया है।