Loading...
अभी-अभी:

3 माह की फसल हो जाने के बाद भी नही मिला उत्पादन किसानों को लाखों का नुकशान

image

Jul 18, 2018

अशोक पाटीदार : बीज विकास निगम से जिस विश्वास के साथ किसान बीज क्रय कर ले जाता है फसल बोने के बाद जब पता चलता है कि वह बीज जिस पर इतना भरोसा था दरअसल वह बीज गुणवत्ताहीन है ऐसे में किसानों को आर्थिक नुकसान के साथ सरकारी बीज को लेकर भरोसा भी खत्म हो रहा है हम बात करते है मनावर विधानसभा एक ग्राम देवला में 10 से 12 किसानों ने 60 एकड़ जमीन पर किसानों ने करेले की फसल बोई थी।

करेले के बीज देकर किसानों के साथ धोखा

मनावर विधानसभा के किसानों को फिर एक बार ओर ठगा गया ऐसे कितने गांव के किसानों को यहां पर US एग्रीशिड्स कम्पनी ने किसानों को गुणवत्ता विहीन बीज SW 812 करेले के बीज देकर धोखा दिया होगा और जो किसानों को करेले के बीज दिया है वह 45 दिनों में उत्पादन फल के बारे में बताया गया मगर वही बीज की फसल को लगभग 3 माह बीत जाने के बाद भी उत्पादन नही मिला जिससे किसानो को लाखों का नुकशान हुआ है।

अधिकारी ने कहा गलत सिंचाई की वजह से हुई फसल बर्बाद

किसान ने अपनी नुकसानी से परेशान होकर कंपनी के अधिकारियों को भी शिकायत की मगर 1 माह बीत जाने के बाद भी कम्पनी की ओर से कोई अधिकारी देखने नही आए जिस पर किसानों ने मनावर विधायक और कृषि विभाग को शिकायत की जिस पर आज धार जिला से कृषि वैज्ञानिक एवं मनावर कृषि विभाग से अधिकारी किसानों के खेतों में जाकर करेले की फसल को देखा तो पाया गया कि किसान जिस प्रकार पौधों को सींचा है पर उसी पौधों पर फल बेकार होकर गिर रहे है जिससे किसानों को लाखों का नुकशान हो गया जिसको लेकर धार से आये अधिकारियों ने सेम्पल लेकर जांच की जाने की बात कही अगर जांच में फेल आया तो कम्पनी के खिलाप कार्यवाही करने की बात कही।