Loading...
अभी-अभी:

नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रिंसिपल को हटाने के लिए उतरे सड़कों पर

image

Jul 18, 2018

फतेह सिंह ठाकुर : जबलपुर के ग्राम बरगी नगर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राएं एक बार फिर प्रिंसिपल को हटाने के लिए सड़क पर उतर आए सैकड़ों छात्र छात्राओं ने स्कूल से बाहर निकलकर स्कूल का मेन गेट बंद कर दिया और गेट के सामने ही जोरदार नारेबाजी करने लगे छात्रों की माने तो प्रिंसिपल जरीना कुरैशी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है प्रिंसिपल की शिकायत छात्रों ने परिजनों से भी की जिसके बाद परिजनों ने प्रिंसिपल से बात भी की पर प्रिंसिपल ने उल्टा परिजनों को ही डांटकर स्कूल से भगा दिया।

सैकड़ो छात्रों ने निकाला पैदल मार्च

छात्राएं प्रिंसिपल की शिकायत इससे पहले भी कलेक्टर से कर चुकी हैं जिसके बाद कुछ दिन के लिए प्रिंसिपल जरीना कूरेशी को स्कूल से हटा दिया गया था पर सोमवार को एक बार फिर जरीना कूरेशी को प्रिंसिपल के पद पर नियुक्त कर दिया गया जिसके बाद स्कूल के छात्राओं ने एक बार फिर स्कूल से बाहर नारेबाजी करने लगे इतना ही नहीं जब स्कूल गेट पर कोई अधिकारी उनकी समस्या सुनने नहीं पहुंचा तो सैकड़ो छात्र पैदल मार्च करते हुए बरगी के तहसील कार्यालय पहुंचे।

नहीं खोला गया विश्राम ग्रह

तहसीली में कोई भी अधिकारी के न मिलने पर सभी छात्र विश्राम गृह पहुंचे और अपना धरना प्रदर्शन करने लगे इस बात की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारी बरगी मौके पर पहुंचे और बच्चों को आश्वासन देते रहे पर छात्राएं किसी भी कीमत में पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं थे अलबत्ता विश्राम गृह का गेट भी छात्रों ने बंद कर दिया क्योकि एसडीएम तहसीलदार और थाना प्रभारी बरगी के साथ कुछ पुलिस कर्मी विश्राम गृह में कैद हो गए थे।

प्रिंसिपल करती है गाली-गलौज और मारपीट

छात्राओं की माने तो प्रिंसिपल जरीना कुरैशी उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करती हैं कुछ टीचरों ने जब छात्राओं का समर्थन किया तो प्रिंसिपल ने उनके साथ भी बदसलूकी की प्रिंसिपल जरीना कुरैशी के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ रही छात्राओं ने आज साफ तौर पर जिला प्रशासन से मांग की है कि किसी भी कीमत पर प्रिंसिपल जाहिरा कुरैशी को हटाया जाए अन्यथा इस तरह की प्रिंसिपल के खिलाफ मुहिम लगातार जारी रहेगी।

छात्रों और वार्डन को दी गई समझाईस

फिलहाल देर शाम तक चले इस प्रदर्शन पर उस वक्त लगाम लगी जब बरगी एसडीएम ॐ नमः शिवाय अरजरिया ने छात्रों और उनके वार्डन को समझाईस दी की ये सेंट्रल का मामला है और हम सभी लोगो से बात करके छात्रों की समस्यों का जल्द समाधान करेगे।