Loading...
अभी-अभी:

जबलपुरः बस ऑपरेटर्स को कलेक्टर ने दिया आश्वासन, आज ही होगा पूरा भुगतान

image

Mar 31, 2018

जबलपुर। प्रदेश सरकार की नर्मदा सेवा यात्रा सहित कई कार्यक्रमों में लगी बसों का भुगतान बस ऑपरेटर्स को लंबे समय से नहीं हुआ है, लिहाजा बस ऑपरेटर्स ने सरकार से अपनी बकाया रकम के लिए मांग की। बावजूद इसके उन्हें बकाया करीब ड़ेढ़ से दो करोड़ रु नहीं मिला जिसके चलते 28 मार्च को जबलपुर बस ऑपरेटर्स संघ ने एक दिन के लिए बसों को रोक दिया था।

बस ऑपरेटर्स की इस मांग को स्वराज एक्सप्रेस ने प्रमुखता से उठाया जिसके बाद आखिरकार अब कलेक्टर महैशचंद्र चौधरी ने बस संचालकों को आश्वासन दिया है, कि आज ही उनका पूरा भुगतान किया जाएगा।

डेढ़ से दो करोड़ रुपयों का बाकी है भुगतान...

बस ऑपरेटर्स संघ के मुताबिक नर्मदा सेवा यात्रा सहित कई कार्यक्रमों में जबलपुर से बड़ी तादाद में बसें लगाई गईं थी, पर आज कई माह बीत जाने के बाद भी उनका भुगतान जो कि डे़ढ़ से दो करोड़ है, नहीं किया जा रहा था। आखिरकार बस संचालकों ने एक स्वर होकर चेतावनी स्वरुप एक दिन के लिए बसों के पहिए रोक दिए थे।

ऑपरेटर्स संघ के पदाधिकारियों से की मुलाकात...

इधर कलेक्टर ने बस संचालकों को आश्वासन दिया था, कि इस वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पहले ही उनका पूरा भुगतान कर दिया जाएगा। आज कलेक्टर महैशचंद्र चौधरी ने बस ऑपरेटर्स संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनका पूरा वेतन देने की बात कही है।

गौरतलब है कि जबलपुर, मंड़ला,अमरकंटक,ड़िड़ौरी सहित आसपास के कई जिलों मे हुए कार्यक्रमों मे जबलपुर से बड़ी तादाद में बसों को अधिग्रहण कर लगाया गया था, जिसका भुगतान लंबे समय से बकाया था।