Loading...
अभी-अभी:

शुजालपुरः आपकी सरकार आपके द्वार में पहुंचे मंत्री जीतू पटवारी, ग्रामीणों की शिकायत पर आधिकारियों की ली क्लास

image

Jan 11, 2020

संतोष राजपूत - शाजापुर जिले के शुजालपुर के कालापीपल तहसील में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी का एक अलग अंदाज देखने को मिला। मंत्री पटवारी ने ग्रामीणों की शिकायत पर कई विभागों के अधिकारियों की मौके पर ही क्लास लगा दी। दरअसल ग्रामीणों ने क्षेत्र के पटवारी पर काम के बदले रुपये मांगने जैसे भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। जिस पर मंत्री ने पटवारी को सीधे मंच पर ही बुला लिया और ग्रामीणों की शिकायत पर जवाब तलब किये। इसी पर मंत्री पटवारी ने कलेक्टर को बुलाकर शिकायत पर कार्रवाई के बारे में पूछा तो कलेक्टर ने पहले तो ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और फिर उनकी शिकायत पर मंच से ही पटवारी आलोक सक्सेना को निलंबित करने के निर्देश दिए।

नवीन स्कूल भवन का किया लोकार्पण

इसी दौरान मोहम्मदपुर गांव के लोगों ने स्कूल में पदस्थ 2 शिक्षकों के रोजाना स्कूल न आने की शिकायत की थी। इस पर से भी पहले तो मंत्री ने दोनों शिक्षकों को मौके पर बुलाकर ना सिर्फ सवाल जवाब किए बल्कि उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी को तलब किया और कार्रवाई की वार्निंग दी। मंत्री के इस अंदाज से ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह दिखा और उन्होंने शिकायतों की झड़ी लगा दी। मंत्री पटवारी ने कई मामलों में अधिकारियों को 24 घँटे में कार्रवाई पूरी करने का अल्टीमेटम भी दिया। मंत्री पटवारी और विधायक कुणाल चौधरी ने जिले की सीमा के अंतिम गांव मोहम्मदपुर मचनाई गांव में 1 करोड़ 75 लाख के नवीन स्कूल भवन का लोकार्पण किया। साथ ही 20 करोड़ की लागत वाले डेम का भूमिपूजन भी किया।