Loading...
अभी-अभी:

बैतूलः पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे की सूचना पर बैतूल जिला प्रशासन ने रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

image

Jan 11, 2020

युवराज गौर - प्रदेश के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे की सूचना पर बैतूल जिला प्रशासन ने रेत माफिया के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ी कार्यवाही की है। जिला प्रशासन ने 50 से ज्यादा रेत के डम्परों को जब्त कर अलग -अलग थानों में खड़ा किया है। दरअसल पिछले कई दिनों से बैतूल में रेत माफिया का आतंक जारी है लेकिन जिला प्रशासन अब तक रेत माफिया के खिलाफ छुटपुट कार्यवाही ही की थी। जबकि बैतूल से रोजाना बड़े पैमाने पर रेत मध्यप्रदेश और महराष्ट्र के कई जिलों में ले जाया जाता है।

रात के अंधेरे में कर रहे थे अवैध परिवहन

गत रात्रि में प्रदेश के पीएचई मंत्री एवं मुलताई के विधायक सुखदेव पांसे ने बैतूल के नजदीक बड़ी संख्या में जब रेत के डम्पर देखे तो जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी और कार्यवाही की  निर्देश दिए। मंत्री का आदेश मिलते ही कलेक्टर एसपी सहित खनिज अमला भी एक्शन में आया और रातभर रेत के डम्पर पकड़ने की तवारतोड़ कार्यवाही जारी रही। सुबह तक 50 से ज्यादा डम्पर अलग-अलग थानों में खड़े किए गये। इस पूरे मामले में खनिज विभाग का कहना है कि जांच के बाद ये तय किया जायेगा कि अवैध तरीके से कितने डम्पर रेत परिवहन कर रहे थे। कागजात और अन्य बातें सही पाए जाने के बाद कुछ डम्परों को छोड़ा भी जा सकता है।