Loading...
अभी-अभी:

मॉडल ने भोपाल के व्यापारी पर लगाए दहेज प्रताड़ना और मारपीट के आरोप, ससुरालियों पर मामला दर्ज

image

Jan 14, 2019

विकास सिंह सोलंकी : मिस इंदौर जबलपुर और मिस गोवा रह चुकी मॉडल की शिकायत पर इंदौर जिला न्यायालय ने सास ससुर पति पर प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। दरअसल मॉडल ने भोपाल निवासी एक कपड़ा व्यापारी पर शादी करने और दहेज प्रतारणा के आरोप लगाए है कोर्ट ने सास ससुर सहित पति पर प्रकरण दर्ज कर 14 फरवरी को कोर्ट मे हाजिर होने का आदेश दिया है। 

दरअसल जबलपुर की रहने वाली मॉडल ने 2017 में भोपाल के व्यापारी सभेष शर्मा से मुंबई में कोर्ट में शादी की थी मॉडल ने आरोप लगाया है की शोभेस ने शादी के बाद उसे इंदौर में रखा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए जब मॉडल ने अपने पति शोभेष से परिवार के साथ रहने की बात कहि तो पहले तो वह टालता रहा फिर बाद में मारपीट करने लगा और उसे कई बार सिगरेट से जलाया लेकिन मॉडल नहीं मानी तो उसने अपने परिवार के साथ मिलकर उसे 20 लाख रु दहेज की मांग करने लगा और दहेज नहीं देने पर उससे तलाक देने का दबाव और मारपीट करने लगा।

मॉडल का आरोप है कि जब उसने अपने सास ससुर से भी अपने घर रहने की बात की तो वह भी दहेज की मांग करने लगे इस दौरान शोभेष लगातार मॉडल के साथ मारपीट करता और उसके बाल तक जला दिए जिसकी शिकायत मॉडल ने इंदौर के महिला थाने पर की और जिला न्यायालय में आवेदन लगाया। न्यालय ने मॉडल द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत करने पर कोर्ट ने सास ससुर सहित पति पर प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए है साथ ही 14 फरवरी को पति सास ससुर को कोर्ट में हाजिर करने के आदेश दिए है। 

पीड़ित मॉडल के वकील कृष्णकांत कुन्हरे ने बताया की कोर्ट ने पीड़िता की सुनवाई करते हुए सास ससुर दादा सास पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए हे साथ ही 14 फरवरी को सभी आरोपियो को हाजिर होने के निर्देश दिए है।