Loading...
अभी-अभी:

शादी के स्टेज पर रखा टॉयलेट का मॉडल, लोगों तक पहुंचाया स्वच्छता संदेश

image

May 2, 2018

रतलाम जिले के पल्दुना गांव में शादी के स्टेज पर टॉयलेट का मॉडल रखा पहले तो मेहमानों ने उत्सुकता से उसे देखा फिर मुस्कराए और बाद में दूल्हा-दुल्हन के साथ ही नहीं टॉयलेट के साथ भी फोटो खिंचवाए। बता दें पल्दुना निवासी मुख्यमंत्री नेतृत्व पाठ्यक्रम के छात्र जगदीश धाकड़ की वहीं की रहने वाली पूजा से शादी हुई। गांव के नई आबादी रोड पर स्टेज सजाया गया था। स्टेज पर 5 फीट ऊंचा टॉयलेट का मॉडल रखा गया। स्टेज पर टॉयलेट का मॉडल और उस पर 'जहां शौच, वहां शौचालय' लिखा देख मेहमानों की पहले तो हंसी फूट पड़ी, फिर स्वच्छता का संदेश देने का मकसद समझ में आया तो धाकड़ परिवार की तारीफ की। धाकड़ ने बताया उन्हें इस काम की प्रेरणा जन अभियान परिषद के सदस्यों से मिली। 

स्टेज ऑन द टॉयलेट से दिया संदेश, नो प्लास्टिक, सामाजिक समरसता, भोजन व्यर्थ नहीं बिगाड़ने का भी संदेश लोगों तक पहुंचाया। 

एक पंगत-एक संगत : शादी में बफर का आयोजन नहीं करते हुए पंगत पर भोजन कराया। इससे यह संदेश देने का प्रयास किया कि हर जाति, धर्म के लोग मिल-बैठकर भोजन करें। 

नो प्लास्टिक : प्लास्टिक के ग्लास का उपयोग नहीं किया गया। पानी के लिए लोटे की व्यवस्था की गई ताकि लोगों तक प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की बात पहुंच सके। 

सामाजिक समरसता : सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए इससे जुड़े संदेश लिखी तख्तियां विवाह मंडप में लगाई गईं। 

उतना ही लें थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में : विवाह मंडप में भोजन का अपव्यय रोकने के लिए उतना ही लें थाली में व्यर्थ न जाए नाली में लिखे फ्लेक्स भी लगाए गए। 

दान का महत्व बताया : माता-पूजन के कार्यक्रम में बैंड नहीं बजवाते हुए बचे 5 हजार रुपए सेवा भारती में अध्ययनरत आदिवासी छात्रों की शिक्षा के लिए भेंट किए।