Loading...
अभी-अभी:

मुर्दाबाद के लगे नारे, गांव में विकास नही तो वोट नही 800 लोगो ने किया चुनाव बहिष्कार

image

Nov 20, 2018

अंकित जैन - विकास नही तो वोट नही देपालपुर विधायक व पूर्व विधायक की निष्क्रियता के चलते ग्रामीणों का फुटा आक्रोश  विधायक सरपंच मुर्दाबाद के नारे तक लगाए वोट नही देने की दी चेतावनी भाजपा कांग्रेस की घमसान में इस विधानसभा चुनाव में भाजपा के कई विधायको का विरोध हो रहा है इसी कड़ी में देपालपुर विधानसभा के ग्राम रावत में जनता ने 15 साल से मूलभूत सुविधा न मिलने से परेशान होकर पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक  से नाराज होकर सड़को पर उतर कर खुल्ला विरोध प्रदर्शन किया और वोट नही देने के साथ साथ विधायक व सरपंच मुर्दाबाद के जम कर नारे लगाकर प्रदर्शन किया।

देपालपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत रावद पारदी समाज के 800 लोगो  ने  15 साल से गांव में विकास ना होने पर नाराजगी जताते हुवे इस बार विधायक मनोज पटेल के खिलाफ खड़े हो गए है विकास नहीं  होने पर पारदी समाज के लोगों वैसे तो चुनाव का बहिष्कार किया है वही विधायक व सरपंच की मनमानी व निष्क्रियता के चलते सरकारी योजनाओं का कोई भी लाभ नहीं पहुंचाने ना मकान ना सौचालय न नाली न सड़क न पानी इन सब परेशानियों को दूर करने के लिए वोट नही देने का निर्णय लिया ।

लोगो का कहना है एक बार गांव में कदम रख कर  मकानों व अन्य कार्यो की हालत देखे आप ही अंदाजा लगा सकते हैं की यहाँ किस तरह का विकास हुआ है पानी के 3 टैंकर पंचायत में होने के बावजूद भी जनता पैसे देकर टैंकर बुलाती हैं और अपने घरों का पानी भारती हैं वही मजबूर मतदाताओं का अब गुस्सा फूटा है और कर दिया चुनाव का बहिष्कार रावद पंचायत में पारदी समाज के लोगों ने लिया निर्णय।