Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस कार्यालय के शुभारंभ पर 20 से अधिक सदस्यो ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस में ली सदस्यता

image

Nov 10, 2018

भूपेंद्र सेन : जनता के लिए समस्या निवारण केन्द्र की करेंगे शुरुवात-बिर्ला, चुनाव के मतदान के पूर्व ही सचिन बिर्ला ने भ्रष्टाचार खत्म करने की बात पर जनपद पंचायत में चल रहे,20 प्रतिशत के खेल को बंद करवाने की बात कही। उक्त बात श्री बिर्ला ने मुख्य चोराहे जय स्तम्भ चोराहे के समीप सभा के दौरान कही। विधानसभा चुनाव जीतने की बात पर श्री बिर्ला ने नगर के बायपास निर्माण,अस्पताल में लगा 80 लाख के ताले को खुलवाने की बात कही ।इसके साथ ही नगर में एक समस्या निवारण आफिस खोलकर आम जनता की समस्या का निराकरण किया जाएगा ।जिसके अंतर्गत 15 दिवस तक स्वयं सचिन बिर्ला अपनी उपस्थिति आफिस में देकर लोगो से रूबरू होंगे।

इस सभा मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह सोलंकी नदारत नजर आए । जब उनकी उपस्थिति के बारे में पूर्व सांसद एवं कांग्रेस वरिष्ठ नेता ताराचंद पटेल से जानना चाहा ।तो उन्होंने बताया कि वह कभी कांग्रेस पार्टी के रहे ही नही ओर वह कभी पार्टी के कार्यक्रमो में एक रुपये के सदस्य भी नही रहे है। उन्होंने कभी पार्टी का काम भी नही किया ।पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के हाई कमान ने एक घर मे टिकट दिया था ।इस बात पर श्री पटेल ने कहा कि राजेंद्रसिंह सोलंकी की यह साजिश थी कि में अपने भाई को कैसे जिताऊ इसके चलते उन्होंने कांग्रेस से टिकट की मांग कर अपने भाई को एक तरफा जीत दिलाई थी लेकिन कांग्रेस पार्टी के इस फैसले के कारण हम सभी वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस से स्तीफा देकर कांग्रेस से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सचिन बिर्ला के लिए अंगूर में काम किया था।

आज कांग्रेस ने श्री बिर्ला को टिकट दिया ।जिसके बाद जो सात सदस्य टिकट की मांग कर रहे थे,वही सभी सदस्य एक जुट होकर श्री बिर्ला के लिए काम कर रहे है। आगे श्री पटेल ने कहा कि इस बार भी राजेन्द्रसिंह सोलंकी की साजिश थी कि इस बार भी कांग्रेस के हाई कमान ऐसे वैसे प्रत्याशी को टिकट देकर मैदान में उतारे ताकि चौथी बार फिर हितेंद्रसिंह सोलंकी की जीत हो लेकिन अब उनकी जीत होना असंभव है क्योंकि कांग्रेस जनता के हित की लड़ाई लड़ेगी जो आम जनता को 15 सालो में मूलभूत सुविधा नही दे पाए ।उन समस्या का निराकरण श्री बिर्ला करेंगे।