Loading...
अभी-अभी:

म.प्र. के 2 आईएएस ने सर्विस रूल का किया उल्लंघन

image

Jul 2, 2018

मध्य प्रदेश के 2 सीनियर आईएएस मुश्किलों में फंस सकते हैं क्योंकि दोनों IAS के खिलाफ हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच एक जनहित याचिका पेश की गई है। याचिका में कहा गया है कि दोनों आईएएस ने सर्विस रूल का उल्लंघन किया है इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए जाएं। 

दरअसल यह मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर आयोजित विधायक दल की बैठक को लेकर है। जिसमें सीनियर आईएएस संजय दुबे और आईसीपी केसरी ने 2 योजनाओं को लेकर प्रजेंटेशन दिया था। जिस पर विपक्ष ने हंगामा भी किया था और अब इस मामले में जनहित याचिका दायर की गई है। साथ ही कहा गया है कि इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए साथी अगर कार्रवाई नहीं होती है राजनीति से प्रेरित होकर काम करने लगेंगे। आपको बता दें आपको बता दें कि संजय दुबे ने सरकार की संबल योजना पर दिया था। वही आईसीपी केसरी ने बिजली विभाग की सरल योजना पर प्रेजेंटेशन दिया था। फिलहाल इस मामले में अब सुनवाई 4 जुलाई को है।

उमेश बोहरे, याचिककर्ता एडवोकेट के मुताबिक मध्य प्रदेश के 2 सीनियर आईएएस ने सर्विस रूल के खिलाफ जाकर मुख्यमंत्री निवास पर हुई विधायक दल की बैठक में प्रजेंटेशन दिया था। इसलिए उनके खिलाफ एक जनहित याचिका पेश की गई है। जिसमें उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच की मांग की गई है