Loading...
अभी-अभी:

गजराराजा मेडिकल कॉलेज के आईआरएल लैब में शुरू होगी टीबी रोगियों की जांच

image

Jul 2, 2018

गजराराजा मेडिकल कॉलेज प्रदेश का एकमात्र कॉलेज है जहां पर आईआरएल लैब की स्थापना हुई है अब तक ग्वालियर चंबल संभाग के टीबी रोगियों के जांच के सेम्पल भोपाल मैमोरियल हॉस्पिटल एवं इंदौर के जिला अस्पताल में भेजे जाते थे क्योंकि सीबीनेट एवं आईआरएल लैब केवल इन जिलों में ही स्थापित है ऐसे में जांच रिपोर्ट आने में 15 से 20 दिन तक लग जाता था।

8 माह से चल रहा था काम

गजराराजा मेडिकल कॉलेज में आईआरएल लैब का काम करीब 8 माह से चल रहा था अब जाकर काम पूरा हो चुका है हालांकि सीबीनेट मशीन तो फरवरी 2018 में शुरू हो चुकी है लेकिन आज यानि सोमवार से आईआरएल लैब (इंटरमीडिएट रिफ्रेंस लैब ऑफ ट्यूबरक्लोसिस) में जांचे शुरू हो जाएंगी इसके लिए नेशनल ट्यूबरक्लोसिस इंस्टीट्यूट बैंगलोर एवं भोपाल मैमोरियल हॉस्पिटल से माइक्रो बॉयलोजिस्ट ट्रेनिंग देने के लिए ग्वालियर पहुंच रहे है।

जीआर मेडिकल कॉलेज में लैब शुरू

अब तक टीबी मरीजो की जांच के लिए सेम्पल भोपाल भेजने पड़ते थे रिपोर्ट आने में काफी दिन लग जाते थे जिससे मरीज का उपचार देरी से शुरू होता था जीआर मेडिकल कॉलेज में लैब शुरू होने से जल्दी टेस्ट होकर रिपोर्ट मिलेगी जिससे इलाज जल्दी शुरू होगा इसका सीधा फायदा मरीजो को पहुचेगा आईआरएल लैब में उपकरण स्विजरलैंड की फाइंड कंपनी (फाउंडेशन फॉर इनोवेटिव न्यू डाइनोस्टिक) ने उपलब्ध कराए हैं इसके अलावा स्टाफ का वेतन भी कंपनी ही दे रही है।