Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर

image

Mar 22, 2020

वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण से बचने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज जनता कर्फ्यू के आह्वान का आज राजधानी भोपाल समेत संपूर्ण मध्यप्रदेश में व्यापक असर दिखायी दे रहा है। राजधानी भोपाल में सुबह से सड़कें और बाजार सूने पड़े हुए हैं। प्रशासन और पुलिस का अमला आवश्यक ऐहतियात के साथ वाहनों में घूमकर लोगों को कोरोना से बचने के तरीके बता रहा है। लोगों से कहा जा रहा है कि सोशल डिस्टेंस और सार्वजनिक कार्यक्रमों के बहिष्कार जैसे कार्यों पर पूरी तरह अमल किया जाए। राज्य के जबलपुर में शुक्रवार की शाम चार संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद वहां के प्रशासन ने और अधिक ऐहतियाती कदम उठाए हैं। कल से जबलपुर शहर, जिला और आसपास के जिलों में रविवार (यानी आज तक) तक के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया है। बाजार, दुकानें बंद हैं और नागरिकों की सड़कों पर आवाजाही भी लगभग नहीं के बराबर है।

जबलपुर के आसपास कटनी, सिवनी, छिंदवाडा, नरसिंहपुर, दमोह और अन्य जिलों में भी विशेष ऐहतियात बरती जा रही है। इंदौर, ग्वालियर, रीवा, सागर और अन्य जिलों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार जनता कर्फ्यू के कारण सभी जिला मुख्यालय, शहर और नगर पूरी तरह बंद हैं। लोगों से अपने घरों में ही रुकने की सलाह पर अमल हो रहा है। सभी स्कूल, कालेज, सरकारी कार्यालय और निजी संस्थानों में आगामी कुछ दिनों के लिए अवकाश या आवश्यक कार्य घर से ही करने के लिए कहा गया है।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते 57 संभावित प्रकरणों में सेंपल जांच के लिए लेब भेजे गए, जिनमें से जबलपुर के चार शुक्रवार को पॉजीटिव पाए गए। 43 निगेटिव निकले और 10 की रिपोर्ट अभी आना शेष है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है और उनसे संबंधित आवश्यक ऐहतियात भी बरती जा रही है। प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष विजेश लूनावत ने ट्वीट के जरिए लोगों से अपने घरों में रहने का आह्वान कुछ इस तरह किया है 'न दोस्तों की, न दुश्मन की रहगुजर में रहें......ये वक्त वो है कि हर शख्स अपने घर में रहे।'