Aug 19, 2022
Gwalior: मध्य प्रदेश सरकार ने जन्माष्टमी पर्व के मौके पर जेलों में बंद कैदियों को लेकर बड़ी घोषणा की है। प्रदेश के गृह मंत्री ने ग्वालियर में घोषणा करते हुए कहा कि कैदियों की एक माह की सजा माफ की जाएगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर केंद्रीय जेल ग्वालियर पहुंचे।
ये घोषणाएं की
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों की 1 माह की सजा माफ होगी। साथ ही ग्वालियर जेल में एंबुलेंस, डबल स्टोरी बिल्डिंग और कैंटीन की सुविधा की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सजा की माफी में उत्तम आचरण होना और गंभीर अपराधों में संलिप्त नहीं होना जैसी पात्रता एवं नियमों की शर्तें लागू रहेंगी।
हजारों कैदियों को मिलेगा लाभ
आपको बतादें कि कई कैदी ऐसे भी होंगे, जिनकी सजा पूरी होने में महज एक दो माह का समय ही शेष होगा, ऐसे में सजा माफ होने का लाभ उन्हें बहुत जल्द ही मिल जाएगी, गृहमंत्री की इस घोषणा से उन सभी के चेहरे पर खुशी की लहर है, जिनके परिवार का कोई भी व्यक्ति जेलों में बंद है, क्योंकि अब उन्हें पहले की अपेक्षा एक माह पहले ही जेल से छोड़ दिया जाएगा।
प्रदेश में बंद है 20 हजार कैदी
प्रदेश की जेलों में बंद 20 हजार कैदियों की सजा माफ की गई है, कैदियों की सजा माफ करने की घोषणा खुद गृहमंत्री ने की है, वे ग्वालियर जेल में जन्माष्टमी मनाने गए थे, इस अवसर पर उन्होंने बड़ी घोषणा की है।