Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी में कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

image

Aug 19, 2022

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी के कृष्ण जन्माष्टमी में शामिल होंगे । इस पावन अवसर पर तेलीबांधा में कृष्ण कुंज तथा  मोती बाग में रायपुर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्मार्ट रीडिंग रूम का भूमि पूजन तथा प्रेस क्लब  सहित गुढ़ियारी में आयोजित दही हांडी में हिस्सा लेंगे।19 अगस्त को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री रायपुर में प्रस्थान करेंगे और कृष्ण जन्माष्टमी का आनंद लेंगे व इसके बाद कृष्ण जन्माष्टमी सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर कृष्ण कुंज का भूमिपूजन करेंगे। इसके पश्चात तेलीबांधा से प्रस्थान कर 1 बजे मोती बाग पहुंचे तथा रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अंतर्गत स्मार्ट रीडिंग रूम का पूजन करेंगे व मोती बाग में ही 1.15 बजे से 2.15 बजे तक प्रेस क्लब के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

कार्यक्रम में शामिल बघेल

श्री बघेल शाम 6 बजे राजधानी के श्रीनगर रोड, गुढ़ियारी में आयोजित दही हांडी प्रतियोगिता के कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे इसके पश्चात शाम 7 बजे गुढ़ियारी से मुख्यमंत्री निवास रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। गौरतलब है कि सांस्कृतिक विविधताओं से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ का हर एक पर्व प्रकृति और आदिम संस्कृति से जुड़ा हुआ है। इनके संरक्षण के लिए ही यहां के तीज-त्यौहारों को आम लोगों से जोड़ा गया और अब 'कृष्ण-कुंज' योजना के माध्यम से इन सांस्कृतिक महत्व के पेड़ों को सहेजने की अनुकरणीय पहल हो रही है। जो आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर कल की ओर ले जाएगी और एक नए छत्तीसगढ़ के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएगी।

 

शुष्क दिवस घोषित

छत्तीसगढ़. में आज जन्माष्टमी पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है और पशुधन गृह एवं मांस की दुकानें बंद रहेगी। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा शुष्क दिवस तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा पशु वध गृह बंद रखने के संबंध में मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया गया है। जिलों में स्थित समस्त देश व विदेशी मदिरा की दुकानों, रेस्टोरेंट बार, होटल,क्लब आदि बंद रहेंगे । व जिला, संभाग और राज्य स्तरीय द्वारा अवैध मदिरा के विक्रय पर रोकथाम और  कडे. कदम उठाए जाएगें।व पूरी तरह से शुष्क दिवस पर मंदिरा बेचने व परोसने  की अनुमति न दी जाए और उक्त अवधि के दौरान मदिरा के व्यक्तिगत भण्डारण पर एवं गैर लायसेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा के भण्डारण पर सख्ती से रोक लगाई जाए और उन्हें जप्त करने की कार्यवाही की जाए। अवैघ मंदिरा के परिवहन पर रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जाए। इस हेतु जांच दल जांच दल गठित कर अवैध मदिरा संग्रहण के संभावित ठिकानों एवं वाहनों की जांच किया जाए एवं दोषियों के विरूद्ध अपराध कायम किया जाए। अधिकारियों को उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित् करने कहा गया है।