Loading...
अभी-अभी:

कुर्बानी का पैसा जमाकर केरल राहत कोष में देकर मुस्लिम समुदाय ने पेश की मिशाल

image

Aug 22, 2018

संदेश पारे - हरदा के एक मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति ने इस बात ईद के मौके पर दी जाने वाली कुर्बानी ना देकर केरल में आई बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए कुर्बानी के लिए इकट्ठा पैसा 25 हजार रुपए केरल के राहत कोष में देने का निर्णय लिया है मुस्लिम समाज में ईद के मौके पर कुर्बानी देने का अपना विशेष महत्व होता है लेकिन हरदा के एक मुस्लिम परिवार के मुखिया ने मिसाल पेश की है।

बाबू भाई ने इस आने वाली ईद पर कुर्बानी के लिए इकट्ठा किया पैसा केरल में आई भीषण बाढ़ पीड़ितों को देने का फैसला लेने का निर्णय लेते हुए राहत पच्चीस हजार रुपये राशी का चैक कलेक्टर एस विश्वनाथन को सौपा है इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, उद्योगपति नटवर पटेल भी मौजूद रहे।

हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन का कहना है कि हरदा के बाबू भाई ने समाज के सामने यह राहत राशी देकर मानवता का संदेश दिया है उनके इस कार्य से प्रेरित होकर अन्य लोगों को भी केरल राज्य में आई आपदा में वहा के पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए बाबू भाई ने हरदा की हिन्दू मुस्लिम एकता को आज सच कर दिखाया है।