Loading...
अभी-अभी:

अब वोटर्स मतदाता सूची में 31 अगस्त तक जुड़वा सकेंगे अपना नाम

image

Aug 22, 2018

हेमंत शर्मा : मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की तारीख बढ़ा दी गई है अब वोटर्स 31 अगस्त तक अपना नाम जुड़वा सकेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू प्रेस कांफ्रेंस लेकर इसका औपचारिक ऐलान भी कर दिया है। वहीं पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने भी मतदाता सूची के पुर्ननिरीक्षण की तारीख आगे बढ़ाने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा था।

सुब्रत साहू ने कहा कि उनका पत्र उन्हें आज प्राप्त हुआ है और तारीख बढाने के लिए हमने पहले ही प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया था जिस पर भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के लिए ये स्पेशल परमिशन दी है। बता दें कि निर्वाचन आयोग की तरफ से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के घोषित कार्यक्रम के अनुसार 31 जुलाई 2018 से आज तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की आखिरी तारीख थी।

भूपेश बघेल ने अपने पत्र में लिखा था कि राज्यपाल बलरामदास टंडन और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दो अलग-अलग दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गयी। छुट्टी की वजह से पुनरीक्षण का काम प्रभावित हुआ, इसलिए आखिरी तारीख बढ़ायी जानी चाहिये।