Loading...
अभी-अभी:

एक बार फिर बैटरी कार जा गिरी पटरी पर, 2 साल में अभी तक हो चुकी 4 दुर्घटनाएं

image

Aug 22, 2018

विकास सिंह सोलंकी - ऐसा नहीं है कि बैटरी कार को लेकर यह दुर्घटना पहली बात हुई है पिछले जून माह के अलावा सितंबर 2017 और नवंबर में बैटरी कार दुर्घटना के कारण यात्री घायल हो चुके हैं और जिसकी शिकायत यात्रियों ने जीआरपी थाना में भी करवाई  है लेकिन दुर्घटनाओं से सबक ना ही रेल प्रशासन ने लिया और ना ही बैटरी कार चालक ठेकेदार ने मामले में रेलवे पीआरओ  ने बताया कि पिछली घटना जून 2018 में हुई थी।

बैटरी कार इतनी तेज गति से प्लेटफार्म पर दौड़ाई जा रही थी कि सीधी पटरी पर जा गिरी जिसके बाद रेलवे ने स्पीड गवर्नर बैटरी कार में लगाने का निर्णय लिया लेकिन कल फिर दुर्घटना हो गई जिसको देखते हुवे रेलवे स्टेशन से बैटरी कार प्रतिबन्धित करने के बारे में विचार किया जा रहा है।

दरअसल  बैटरी कार संचालन के लिए आरटीओ रजिस्ट्रेशन सहित कुशल कर्मचारियों को नियुक्त नहीं किया गया है वही निश्चित स्थान पर बैटरी कारों को खड़ा नहीं किया जाता है जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही फिलहाल रेलवे नहीं बैटरी कार संचालन बंद कर दिया है लेकिन पिछली घटना के बाद भी यही रवैया अपनाया गया था और बैटरी कार पुनः चालू कर दी गई थी अब देखना है कि रेलवे इस मामले में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाती हैं।