Loading...
अभी-अभी:

आतंकियों के फरार होने की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंंसी करेगी

image

Oct 31, 2016

भोपाल। राजधानी जेल से फरार होने के नौ घंटे के अंदर ही सब सिमी के सभी आतंकी पुलिस मुठभेड़ में मार दिए गए। एनकाउंटर के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। सीएम ने बताया कि आम लोगों से मिली सूचना के आधार पर आतंकियों की लोकेशन मिली। इस सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां आतंकी मुठभेड़ में मारे गए। गृहमंत्री राजनाथ सिंह से हुई चर्चा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी कि, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की जेल से सिमी आतंकियों के फरार होने की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी करेगी।

मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश पुलिस को बधाई भी दी. उन्होंने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत तत्परातपूर्वक कार्रवाई की है। जेल से आतंकियों का फरार होने बेहद गंभीर बिंदू है। इसलिए डीआईजी जेल, जेल अधीक्षक, उप जेल अधीक्षक, सहायक अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया हैं. एडीजी जेल को पीएचक्यू में अटैच किया है। उनके खिलाफ भी जांच की जाएगी। पूर्वी डीजीपी नंदन दुबे इस घटना की जांच करेंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इस आपराधिक लापरवाही के लिए यदि किसी को नौकरी से बर्खास्त करने की जरूरत होगी तो यह भी कार्रवाई की जाएगी।