Loading...
अभी-अभी:

एनटीपीसी की रेलवे लाईन में गिरने से किसान की मौत, पुत्र गंभीर रुप से घायल

image

Dec 1, 2018

भूपेन्द्र सेन - एनटीपीसी की रेलवे लाईन में गिरने से किसान की मौत पुत्र गंभीर रुप से घायल परिवार सहित आदिवासी समुदाय ने एनटीपीसी सेल्दा मृतक रायसिंग के शव को रख कर किया हंगामा प्लांट के  गेट पर शव को रखकर प्लांट को बंद रखा बड़वाह से 35 किमी दूर बेड़िया में स्थित ग्राम सेल्दा में एनटीपीसी के निर्माणधीन रेलवे लाइन में गुरुवार रात्रि 8 बजे किसान अपने पुत्र के साथ बेड़िया से अपने गांव जामन्या जा रहा था तभी सेल्दा के समीप 30 फिट गहरी निर्माणधीन रेलवे लाइन में जा गिरा। जहां किसान रायसिंह भावला भिलाला 50 वर्ष की घटना स्थल पर मौत हो गई।

वहीं पुत्र दीपक 10 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना मिलते ही तुरन्त बेड़िया टीआई बलदेवसिंग मुजाल्दा मौके पर पहुंचे और शव को पुलिस थाने लाये अगले दिन शुक्रवार सुबह ही परिवार सहित आदिवासी समुदाय एनटीपीसी सेल्दा मृतक रायसिंग के शव को प्लांट के एक नम्बर गेट पर रखकर प्लांट को बंद रखा।

टीआई बलदेवसिंग मुजाल्दा ने बताया कि मृतक के परिजन व एनटीपीसी के अधिकारी के साथ साथ एसडीएम सत्येन्द्रसिह  बातचीत हुई है जिसमे मृतक को 6 लाख मुआवजा ओर शासन की योजना से 4 लाख रुपये दिलवाने की बात हुई है वहीं शुक्रवार को प्लान्ट बंद रहा उधर एनटीपीसी के एच आर कान्हयादास ने बताया कि सेकंड शिप्ट में काम शुरू कर दिया गयाl