Loading...
अभी-अभी:

महासमुंद पुलिस ने 100 पेटी नशीली दवाएं की जब्त, दवाईयों की कीमत 17 लाख रूपये

image

Dec 1, 2018

हाकिम नासिर : महासमुंद पुलिस ने नशीली दवाओ के जखीरा के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जहां दो आरोपी फरार होने में कामयाब हो गये ,वही पकडे गये तीनो आरोपियों से 100 पेटी नशीली दवायें जब्त हुई है। जिसकी कीमत लगभग 17 लाख रूपये है। सरायपाली थानाक्षेत्र के बलौदा चैकी प्रभारी को सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक ओ0डी0 09 एफ-5384 में नशीली दवा भरा हुआ है और ट्रक तेजी से रायपुर से उडीसा पदमपुर के रास्ते से जा रही है। 

बता दें कि पुलिस ने जब सिरपुर चेक पोस्ट पर ट्रक को रोका तो दो व्यक्ति ट्रक से कूद कर फरार हो गये। पकडे गये व्यक्तियो से फरार व्यक्ति के बारे में पूछे जाने पर पता चला कि जो व्यक्ति फरार हो गये वे दिनेश अग्रवाल निवासी उडीसा व लक्ष्मीनारयण अग्रवाल निवासी उडीसा के थे । ट्रक में 95 पेटी नशीली दवाये थी । ट्रक में पकडे गये आरोपी की पहचान विजय साहा निवासी रायगढ़ व विरन्ची तराल निवासी उडीसा के रूप में हुई । जिनके पास से किसी भी प्रकार का वैधानिक दस्तावेज नही था। 

पूछताछ में दोनो आरोपी ने नशीली दवा सुरेश रामानी उम्र 50 वर्ष तिल्दा से लाना बताया । उसके बाद पुलिस ने तिल्दा से सुरेश रामानी को गिरफ्तार किया जिसके पास से 5 पेटी नशीली दवा जब्त हुई । पकडे गये आरोपी इसके पहले तीन से चार बार नशीली दवाओं की तस्करी कर चुके थे । जिसका मामला थाना में दर्ज है। इस पूरे मामले में पुलिस 17 लाख की नशीली दवाये जब्त कर नारकोटिक्स की धारा 21 के मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर रही है। गौरतलब है कि महासमुंद जिले में नशीली दवाओ की ये सबसे बडी खेप पकडी गई है। इसके पहले भी कई मामले आये ,पर इतने बडे पैमाने पर नही थे।