Loading...
अभी-अभी:

नायब तहसीलदार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरिक्षण

image

Jan 5, 2019

अनिल डहरिया - छिन्दवाड़ा जिले के परासिया एसडीएम आशाराम मेसराम के निर्देश पर नायब तहसीलदार वीर सिंह धुर्वे ने समुदायक स्वास्थ केंद्र परासिया का निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान उन्होने वार्डो में भर्ती मरीजों से बेहतर उपचार हो रहा है या नही, दवाइयां मिल पा रही ये या नही जानकारी ली एवं उपस्थिति रजिस्टर की जांच की जिसमें एक कर्मचारी बिना बताए अनुपस्थित पाया गया।

 कोयलांचल में आम आदमी को इलाज की सुविधा भी नही मिल पा रही है और लोगों को यहां वहां भटकना पड़ रहा है परासिया के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र शोभा की सुपारी बनकर रह गया हैं अस्पताल में केवल सामान्य मरीजों का उपचार किया जाता है और बड़ा अस्पताल होने के बाद भी स्वास्थ के नाम पर केवल खानापूर्ति चल रही है।

वहीं बीएमओ जानकी सिंह ने बताया कि अस्पताल में ओपीडी के दौरान डॉक्टर उपस्थित रहते है और शाम को ऑन कॉल उपस्थित होते हैं नायब तहसीलदार ने निरिक्षण कर जांच प्रतिवेदन एसडीएम को सौंप दिया है।