Loading...
अभी-अभी:

नर्मदा का पहला और दुसरा चरण 65 दिनों के लिए बंद, लीकेज सुधरने का काम शुरू

image

Jul 16, 2018

दरअसल इंदौर नगर निगम द्वारा जलूद स्तिथ प्रथम और दूसरे चरण के नर्मदा प्रोजेक्ट पम्पो में लीकेज के चलते और पम्पो की क्षमता बढ़ाने के लिए जलूद से महू के बिच नर्मदा प्रोजेक्ट के पहले और दूसरे चरण की लाइनों में जगह जगह लीकेज सुधारने का कार्य किया जाएगे नगर निगम द्वारा इसके लिए 29 करोड़ रु की लागत लगाई जाएंगी जिसके लिए निगम ने 65 दिनों तक नर्मदा प्रोजेक्ट के प्रथम और दूसरे चरण के पम्पो को बंद कर दिया है सोमवार सुबह से ही निगम के अधिकारी ने इलेक्ट्री सिटी बंद कर दी है जिससे पम्प भी बंद कर दिए है।

हालांकि पम्प बंद करने के पहले निगम अधिकारियो ने शहर की सभी पानी की टंकिया भर दी थी जिससे सोमवार को शहर में पानी की कोई किल्ल्त नहीं होंगी हालांकि निगम अधिकारियो ने दावा किया है की नर्मदा के तृतीय चरण से शहर की प्यास बुझाई जाएगी निगम दवरा तृतीय चरण के पम्पो की क्षमता बढ़ाकर 360 एमलडी पानी शहर में लेकर सप्लाय किया जाएगा इस दौरान शहर में चालीस से पचास एमएलडी पानी शहर में कम आएगा जिसकी आपूर्ति करने की बात कहि जा रही है।

नगर निगम दवरा पम्पो में लीकेज सुधरने के बाद लीकेज के कारण चालीस एमएलडी पानी प्रतिदिन बहने से रोक लगेगी जिससे शहर में तीन लाख लोंगो की और प्यास बुझाई जाएगी हालांकि नर्मदा के पहले और दूसरे चरण के पम्प बंद होने से शहर में पानी का संकट गहरा रहा हे हांलाकि नगर ने दावा किया है की शहर में किसी तरह पानी का संकट नहीं आने दिया जाएगा अब देखने वाली बात होंगी की शहर में निगम द्वारा कब तक पानी का संकट नहीं होने दिया जाता है।