Loading...
अभी-अभी:

नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए बनेगा नर्मदा न्यास -मंत्री पीसी शर्मा

image

Feb 26, 2019

संदेश परे- हरदा जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने कल सरकार की कर्ज माफी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए। वहीं नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए सरकार द्वारा नर्मदा न्यास के गठन की भी बात कही। उधर भाजपा विधायक कमल पटेल ने कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सीएम कमलनाथ के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है।

हरदा जिले के प्रभारी मंत्री पी सी शर्मा ने कल हरदा, हंडिया, खिरकिया और सिराली में कर्ज माफी को लेकर किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए। मंत्री शर्मा ने बताया कि हरदा जिले के 15 हजार किसानों के खातों में करीब 40 करोड़ रुपये जमा किये जा रहे हैं। वहीं जिले के सभी किसानों के खातों में कर्ज माफी की कुल 3 हजार करोड़ सरकार के द्वारा जमा किये जा रहे हैं। भाजपा विधायक कमल पटेल के द्वारा राहुल गांधी और कमलनाथ के खिलाफ कोर्ट जाने को लेकर मंत्री शर्मा ने कहा कि भाजपा के 15 सालों में किसानों के द्वारा आत्महत्या की गई है। कर्ज माफी को लेकर विरोध करने वाले लोग किसानों के विरोधी है।

साधु संतों के द्वारा नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए किया जायेगा कार्य

हरदा की कृषि उपज मंडी में कर्जमाफी योजना के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार प्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए नर्मदा न्यास का गठन करने जा रहा है। जिसमें प्रदेश के साधु संतों के द्वारा नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए कार्य किया जाएगा। जिसके चलते नर्मदा नदी को प्रदूषित करने वाले पदार्थों के रोक के साथ साथ उसमें होने वाले अवैध रेत खनन पर रोक लगेगी। गौरतलब है कि नर्मदा जयंती के अवसर पर नार्मदीय ब्राह्मण समाज एवं रेवा पर्यावरण क्लब ने नर्मदा नदी के संरक्षण को लेकर सरकार से मांग की थी।