Loading...
अभी-अभी:

नर्मदांचल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैं पहुंचे पीसी शर्मा, जनता की सुनी समस्या

image

Jan 24, 2019

देवेंद्र कुशवाह : सुहागपुर में प्रतिवर्ष नर्मदांचल यूथ क्लब एवं रेवा सांस्कृतिक समिति राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करती है जिसमें जनसंपर्क मंत्री होशंगाबाद प्रभारी पीसी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे साथ ही गाडरवारा विधायक सुनीता पटेल उदयपुरा के विधायक  देवेंद्र पटेल लोकसभा प्रभारी साजिद अली नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय ने इस आयोजन में अध्यक्षता की। 

वहीं विशेष अतिथि के रूप में पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कपिल फौजदार, पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा, ओम रघुवंशी, पूर्व विधायक अंबिका शुक्ला, पूर्व विधायक विजय दुबे, काकू भाई रणवीर सिंह पटेल थे। इस टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपया एवं द्वितीय पुरस्कार इकतालीस हजार रुपया के साथ ट्रॉफी वहीं मैन ऑफ द सीरीज मैन ऑफ द मैच बेस्ट बल्लेबाज बेस्ट बॉलर सहित पत्रकारों का सम्मान किया गया।

बता दें कि इस आयोजन के संयोजक पुष्पराज पटेल एवं अध्यक्ष नीरज चौधरी ने बताया इस आयोजन में राज्य की 16 टीमों ने भाग लिया था इसके फाइनल में फाइटर क्लब बुधनी और आरसीसी बनखेड़ी पहुंची, मैच के पूर्व टॉस जीतकर फाइट क्लब ने 15 ओवर में 204 रन बनाए फाइट क्लब के चंदू ने सबसे ज्यादा 94 रन बनाए। जिसके जवाब आरसीसी नहीं दे पाए और 35 रन से मैच हार गई और इस टूर्नामेंट का सरताज फाइट क्लब बुधनी बन गया मैच के पूर्व जनसंपर्क मंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया अपने उद्बोधन में उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया उन्होंने कहा युवाओं को खेल के साथ साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएंगे इस मौके पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का गुणगान जमकर किया आभार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव पुष्पराज पटेल ने किया कमेंट्री नवनीत चौधरी अंकित श्रोती ने किया समिति के इलियास खान आरिफ मामू विक्की ठाकुर प्रतीक मालवीय प्रवेश चौहान निसार खान हैदर खान रघुवंशी प्रखर शर्मा शफी खान थे।