Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने स्पेशल बुंदेलखंड पैकेज में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर बोला हमला

image

Nov 23, 2018

निर्मल सिंह बैस - कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने 3760 करोड़ के स्पेशल बुंदेलखंड पैकेज में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर हमला बोला है भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि इस मामले में हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर होने के बाद हुई जांच की रिपोर्ट कांग्रेस के हाथ लगी है इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए सुरजेवाला ने कहा कि जांच रिपोर्ट के मुताबिक 6 जिलों में गंभीर भ्रष्टाचार उजागर हुआ है।

1287 नल जल योजनाओं में से 997 नल जल योजनाओं में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ 997 योजनाएं बंद पाई गई वहीं 18 योजनाएं शुरू ही नहीं हुईं इसके अलाला पाईप लाइन और क्लोनिरेटर में जमकर घोटाला हुआ सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बुंदेलखंड पैकेज में सरकार के मंत्रियों ने जमकर चांदी काटी और पिछले तीन साल से सरकार पूरे मामले की लीपापोती में लगी है। कांग्रेस की सरकार बनने पर जन आयोग पूरे मामले की जांच करेगा और दोषी मंत्री और अधिकारी जेल जाएंगे पत्रकारों के सवाल के जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि जम्मू कश्मीर में लागू गवर्नर रूल मोदी रूल है जम्मू कश्मीर में जल्द चुनाव होना चाहिए।