Loading...
अभी-अभी:

शहीदों के परिवारों के लिए बस संचालकों की नई पहल

image

Feb 23, 2019

गिरिराज बोहरे- पुलवामा हमले को लेकर देश में हर जगह लोगों ने शहीदों के प्रति अपनी सदभावना व्यक्त की है और अभी भी कर रहे हैं। भिण्ड जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को देश हर संभव मदद दे रहा है। इसी क्रम में भिण्ड के तीन बस ऑपरेटरों नई पहल की है। केबीबीएस ट्रेबल्स, भदावर ट्रेबल्स और आदिशक्ति ट्रेबल्स के संचालकों ने भिण्ड ग्वालियर रुट पर एक दिन में 6 बसे चलाई और यात्रियों से किराया भी लिया। लेकिन बस संचालकों ने इस किराए को खुद न रखकर पुलवामा में शहीद हुए जबानों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए कलेक्टर को दिए।

बस में शहीदों के नाम से लगा डिब्बा उसमें यात्रियों ने अपनी स्वेच्छा से डाले पैसे

दरअसल कंडक्टरों ने बस में चढ़ने बाली सवारियों को बताया कि आज शहीदों के परिवार के लिए ये बस चलाई जा रही है। कई यात्रियों ने तो बस में शहीदों के नाम से लगा डिब्बा उसमें अपनी स्वेच्छा से पैसे डाले। तीन बस ऑपरेटरों ने  इक्कतीस हजार चार सौ रुपए इक्कठे कर प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए कल कलेक्टर को सौंप दिए, जिससे शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद मिल सके।