Loading...
अभी-अभी:

दीपावली पर मिलावट की मार को रोकने ग्वालियर प्रशासन की नई प्लानिंग, दुकानों की होगी निगरानी

image

Aug 26, 2019

विनोद शर्मा : दीपावली पर मिलावट रोकने के लिए ग्वालियर का जिला प्रशासन अभी से प्लानिंग में जुट गया है। प्रशासन को पिछले 36 दिन में 18 सैंपल की रिपोर्ट अमानक मिली है। इसमें सर्वाधिक दूध व मावे के सेंपल है। ऐसे में जिन मिलावटखोरों के सैंपल फैल हुए है, उनके उनके यहां पर खाद सुरक्षा अधिकारी और राजस्व विभाग के आरआई नियमित निगरानी करेंगे।

बता दें कि दीपावली से पहले इन कारोबारियों की दुकानों से फिर से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें जाएंगे। ताकि यह पता चल सके कि अब खाद्य पदार्थों की क्वालिटी में सुधार हुआ है, या नहीं। बीते दिनों हुई कार्रवाई में जिन 190 नमूनों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। उनको लेकर खाद्य एवं औषधि विभाग लगा हुआ है। जैसे ही रिपोर्ट आती है, उसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी। वहीं एक सप्ताह पहले मावा बाजार से दो एसडीएम के द्वारा 10 कारोबारियों के यहां से 11 नमूने लिए थे। इनमें से पांच की रिपोर्ट अमानक निकली है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।